सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Bilaspur News ›   Panchayat Bhawan was renovated with limited resources

Bilaspur News: सीमित संसाधनों में पंचायत भवन का किया जीर्णोद्धार

संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर Updated Fri, 12 Sep 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन
Panchayat Bhawan was renovated with limited resources
साई खारसी पंचायत भवन। स्रोत: डीपीआरओ
विज्ञापन
जिले की अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी खारसी पंचायत
loader
Trending Videos

युवाओं के लिए रीडिंग रूम और लाइब्रेरी भी उपलब्ध

संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। विधानसभा क्षेत्र श्री नयना देवी जी के तहत ग्राम पंचायत साई खारसी ने अपने पंचायत भवन के जीर्णोद्धार के माध्यम से स्थानीय प्रशासन में एक नई मिसाल कायम की है। सीमित बजट में भवन के अंदर और बाहर पूरी तरह नवीनीकरण कर इसे आधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया है जो जिले की पंचायतों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।
साई खारसी पंचायत 1980 में रानी कोटला पंचायत से अलग होकर अस्तित्व में आई। 25 वर्ष से भवन की जर्जर स्थिति हो रही थी। प्रधान जागृति देवी, उपप्रधान श्यामलाल, वार्ड सदस्य लालचंद, प्रीता देवी, चंपा देवी, वीना देवी, हेमा देवी, श्याम और बाबूराम के सहयोग से भवन का जीर्णोद्धार का कार्य किया गया। इस कार्य में 7.80 लाख रुपये खर्च किए गए। प्रधान जागृति देवी ने बताया कि अब भवन में कार्यालय के साथ एक बड़ा मीटिंग हॉल और कॉमन सर्विस रूम परिसर के अंदर बनाया है, जिसमें जल्द लोक मित्र केंद्र भी शुरू किया जाएगा। इससे पंचायत वासियों को सरकारी कार्यों के लिए दूर-दराज भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। लोक मित्र केंद्र के माध्यम से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, राजस्व रिकॉर्ड, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, शैक्षणिक पंजीकरण, परीक्षा फॉर्म और ऑनलाइन नौकरी के आवेदन जैसी लगभग सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि इस निर्माण के लिए पंचायती राज विभाग से पांच लाख रुपये, उपायुक्त बिलासपुर से दो लाख रुपये और संसदीय स्थानीय निधि योजना और आजीविका सहायता कार्यक्रम से तीन लाख रुपये अतिरिक्त प्राप्त हुए, जिससे भवन और परिसर का जीर्णोद्धार संभव हो सका। प्रधान ने युवाओं के लिए रीडिंग रूम व लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की है। अल्ट्राटेक के सहयोग से यहां कई किताबें उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा भवन में रसोईघर और पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रधान जागृति ने इस उपलब्धि के लिए पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह का आभार जताया कि विभाग की ओर से समय-समय पर फंड उपलब्ध कराए गए, जिस कारण आज पंचायत भवन और परिसर का स्वरूप बदल चुका है।

साई खारसी पंचायत भवन। स्रोत: डीपीआरओ

साई खारसी पंचायत भवन। स्रोत: डीपीआरओ

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed