{"_id":"6949494f1c9625a407046dee","slug":"strict-action-against-traffic-rule-violators-in-ghumarwin-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-150717-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: घुमारवीं में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: घुमारवीं में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Mon, 22 Dec 2025 11:54 PM IST
विज्ञापन
घुमारवीं में यातायात नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई करते पुलिस अधिकारी। संवाद
विज्ञापन
एनएच-103 पर चला विशेष जांच अभियान
सड़क सुरक्षा से कोई समझौतानहीं : ट्रैफिक मजिस्ट्रेट
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं(बिलासपुर)। यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाम कसने के उद्देश्य से जिला ट्रैफिक मजिस्ट्रेट बिलासपुर की अगुवाई में घुमारवीं शहर के समीप शिमला–मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग-103 पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क पर चल रहे वाहनों के दस्तावेजों की गहन जांच की गई और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।
इस विशेष जांच अभियान में पुलिस थाना घुमारवीं के कर्मचारियों ने भी मौके पर मौजूद रहकर प्रशासन का सहयोग किया। जांच के दौरान दो पहिया, चार पहिया और व्यावसायिक वाहनों सहित 100 से अधिक वाहनों के दस्तावेज खंगाले गए। इस दौरान बिना वैध दस्तावेज, बिना हेलमेट वाहन चलाना, सीट बेल्ट न पहनना, ओवरलोडिंग, अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के कई मामले सामने आए। जिला ट्रैफिक मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़क सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 12 वाहन चालकों के चालान काटे गए। साथ ही वाहन चालकों को भविष्य में नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वाहन चलाते समय सभी आवश्यक दस्तावेज अपने साथ रखें, दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा निर्धारित गति सीमा का पालन करें। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार के जांच अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे।
Trending Videos
सड़क सुरक्षा से कोई समझौतानहीं : ट्रैफिक मजिस्ट्रेट
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं(बिलासपुर)। यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाम कसने के उद्देश्य से जिला ट्रैफिक मजिस्ट्रेट बिलासपुर की अगुवाई में घुमारवीं शहर के समीप शिमला–मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग-103 पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क पर चल रहे वाहनों के दस्तावेजों की गहन जांच की गई और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।
इस विशेष जांच अभियान में पुलिस थाना घुमारवीं के कर्मचारियों ने भी मौके पर मौजूद रहकर प्रशासन का सहयोग किया। जांच के दौरान दो पहिया, चार पहिया और व्यावसायिक वाहनों सहित 100 से अधिक वाहनों के दस्तावेज खंगाले गए। इस दौरान बिना वैध दस्तावेज, बिना हेलमेट वाहन चलाना, सीट बेल्ट न पहनना, ओवरलोडिंग, अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के कई मामले सामने आए। जिला ट्रैफिक मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़क सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 12 वाहन चालकों के चालान काटे गए। साथ ही वाहन चालकों को भविष्य में नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वाहन चलाते समय सभी आवश्यक दस्तावेज अपने साथ रखें, दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा निर्धारित गति सीमा का पालन करें। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार के जांच अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन