{"_id":"696ccfba5a52dd33de0128a0","slug":"tipper-falls-into-lake-near-bagchal-bridge-driver-dies-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-152422-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: बागछाल पुल के पास झील में गिरा टिपर, चालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: बागछाल पुल के पास झील में गिरा टिपर, चालक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sun, 18 Jan 2026 11:47 PM IST
विज्ञापन
बागछाल पुल के पास से नीचे गिरा टिपर। संवाद
विज्ञापन
खस्ताहाल सड़क बनी हादसे की वजह, रेलवे कंपनी में कार्यरत था टिपर
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
स्वारघाट (बिलासपुर)। विधानसभा क्षेत्र श्री नयना देवी जी के तहत बागछाल पुल के समीप को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पुल के समीप एक टिपर अनियंत्रित होकर गोबिंद सागर झील में जा गिरा, जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना रविवार सुबह उस समय सामने आई, जब मार्ग से गुजर रहे एक अन्य चालक की नजर झील किनारे गिरे टिपर पर पड़ी। उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।
मृतक की पहचान कुलदीप (49) पुत्र निवासी गांव धनीपखर, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कुलदीप रेलवे कंपनी के एक ठेकेदार के अधीन टिपर चला रहा था और देर रात ड्यूटी के बाद अपने गंतव्य की ओर जा रहा थाय कि इसी दौरान बागछाल पुल के समीप हादसा हो गया। लोगों के मुताबिक सड़क की खस्ताहाल स्थिति हादसे की वजह बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त मार्ग लंबे समय से बदहाल है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे, टूटे किनारे और पर्याप्त सुरक्षा रेलिंग का अभाव है। रात का समय होने के कारण दृश्यता भी कम थी। बताया जा रहा है कि अचानक सड़क के खराब हिस्से पर टिपर का संतुलन बिगड़ा और वाहन सीधा झील में जा गिरा। हादसे के बाद पूरी रात किसी को घटना की भनक नहीं लग सकी। कड़ी मशक्कत के बाद टिपर को झील से बाहर निकाला गया और चालक का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे, जहां माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सड़क की समय रहते मरम्मत करवाई जाती और सुरक्षा इंतजाम पुख्ता होते, तो इस हादसे को टाला जा सकता था। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
Trending Videos
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
स्वारघाट (बिलासपुर)। विधानसभा क्षेत्र श्री नयना देवी जी के तहत बागछाल पुल के समीप को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पुल के समीप एक टिपर अनियंत्रित होकर गोबिंद सागर झील में जा गिरा, जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना रविवार सुबह उस समय सामने आई, जब मार्ग से गुजर रहे एक अन्य चालक की नजर झील किनारे गिरे टिपर पर पड़ी। उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।
मृतक की पहचान कुलदीप (49) पुत्र निवासी गांव धनीपखर, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कुलदीप रेलवे कंपनी के एक ठेकेदार के अधीन टिपर चला रहा था और देर रात ड्यूटी के बाद अपने गंतव्य की ओर जा रहा थाय कि इसी दौरान बागछाल पुल के समीप हादसा हो गया। लोगों के मुताबिक सड़क की खस्ताहाल स्थिति हादसे की वजह बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त मार्ग लंबे समय से बदहाल है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे, टूटे किनारे और पर्याप्त सुरक्षा रेलिंग का अभाव है। रात का समय होने के कारण दृश्यता भी कम थी। बताया जा रहा है कि अचानक सड़क के खराब हिस्से पर टिपर का संतुलन बिगड़ा और वाहन सीधा झील में जा गिरा। हादसे के बाद पूरी रात किसी को घटना की भनक नहीं लग सकी। कड़ी मशक्कत के बाद टिपर को झील से बाहर निकाला गया और चालक का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे, जहां माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सड़क की समय रहते मरम्मत करवाई जाती और सुरक्षा इंतजाम पुख्ता होते, तो इस हादसे को टाला जा सकता था। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन