{"_id":"63be4993e3dc9077001d2be6","slug":"young-man-killed-a-neighbor-in-bilaspur","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur Murder: मामूली बात पर युवक ने किया पड़ोसी का कत्ल, वजह जानकर पुलिस भी हैरान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur Murder: मामूली बात पर युवक ने किया पड़ोसी का कत्ल, वजह जानकर पुलिस भी हैरान
अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर-छ्त्तीसगढ़
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 11 Jan 2023 11:03 AM IST
विज्ञापन
सार
बिलासपुर के कोटा थाना इलाके में एक युवक ने मामूली बात पर पड़ोसी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिलासपुर में मामूली बात को लेकर युवक ने अपने पड़ोसी की हत्या कर दी। पुलिस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल कोटा थाना इलाके की पुलिस चौकी बेलगहना के ढोलमौहा गांव में रहने वाले लवन सिंह पैकरा की मौत हो गई। इसकी जानकारी पर गांव के लोग उसके घर पहुंचे।
नशे में पीड़ित परिवार के घर पहुंच आरोपी
इसी दौरान गांव में रहने वाला दिलेश पैकरा नाम का युवक शराब के नशे में पीड़ित परिवार के घर पहुंचा। उसकी हरकतों को देखकर लवन सिंह के पोते शिवनाथ पैकरा (30) ने उसे घर के अंदर आने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दिलेश ने उससे विवाद किया। इस बीच उसने जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे चाकू को निकाल लिया।
चाकू से हमला
देखते ही देखते आरोपी ने शिवनाथ पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल शिवनाथ को अस्पताल लेकर जा रहे थे। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। उसके परिजन से पूछताछ कर पुलिस ने गांव में दबिश दी। यहां से पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक के कब्जे से चाकू बरामद किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Trending Videos
नशे में पीड़ित परिवार के घर पहुंच आरोपी
इसी दौरान गांव में रहने वाला दिलेश पैकरा नाम का युवक शराब के नशे में पीड़ित परिवार के घर पहुंचा। उसकी हरकतों को देखकर लवन सिंह के पोते शिवनाथ पैकरा (30) ने उसे घर के अंदर आने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दिलेश ने उससे विवाद किया। इस बीच उसने जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे चाकू को निकाल लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चाकू से हमला
देखते ही देखते आरोपी ने शिवनाथ पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल शिवनाथ को अस्पताल लेकर जा रहे थे। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। उसके परिजन से पूछताछ कर पुलिस ने गांव में दबिश दी। यहां से पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक के कब्जे से चाकू बरामद किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।