{"_id":"69245cf112306eae870b1227","slug":"bjym-state-president-dr-sunny-shukla-objected-to-statement-of-youth-congress-president-chhatar-singh-thakur-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल: डॉ. सन्नी शुक्ला बोले- राज्यपाल पर संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन न करने का आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल: डॉ. सन्नी शुक्ला बोले- राज्यपाल पर संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन न करने का आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Mon, 24 Nov 2025 06:56 PM IST
सार
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सन्नी शुक्ला ने कहा कि युवा कांग्रेस अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर को राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद की गरिमा का सम्मान करना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सन्नी शुक्ला
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सन्नी शुक्ला ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्हें राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद की गरिमा का सम्मान करना चाहिए और निराधार बयानबाजी से बचना चाहिए।
Trending Videos
भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि युवा कांग्रेस संवैधानिक प्रमुख पर ऐसे गैर जिम्मेदाराना और ओछी राजनीति से प्रेरित आरोप लगा रही है। यह कदम केवल प्रदेश की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की तीन साल की विफलताओं से ध्यान भटकाने का प्रयास मात्र है। उन्होंने कहा कि उन्हें राजभवन पर उंगली उठाने के बजाय अपनी सरकार से युवाओं के लिए किए गए वादों पर जवाब मांगना चाहिए। कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए हुए तीन साल हो चुके हैं। इन वर्षों में यह सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि युवा कांग्रेस अध्यक्ष बताएं कि उनकी सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए क्या किया। चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं को गारंटियां दी थीं, जिनमें पहली कैबिनेट में एक लाख पक्की नौकरियां देने का वादा सबसे प्रमुख था। कांग्रेस सरकार ने तीन साल में वास्तव में कितनी पक्की नौकरियां दी हैं। क्या वे एक लाख के आंकड़े के आसपास भी पहुंच पाए हैं। सन्नी शुक्ला ने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि अगर वह वास्तव में युवाओं के प्रतिनिधि हैं और उनकी समस्याओं को लेकर गंभीर हैं, तो उन्हें राजभवन पर बयानबाजी करने की जगह राज्य में सत्तारूढ़ सरकार के समक्ष जनता और युवाओं से जुड़े मुद्दों को उठाना चाहिए।