{"_id":"18-59097","slug":"Chamba-59097-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"खाई में कार गिरी, चालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खाई में कार गिरी, चालक की मौत
Chamba
Updated Wed, 30 Apr 2014 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चुवाड़ी (चंबा)। चुवाड़ी-लाहडू मार्ग पर स्थित कालीघार के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। सोमवार को एक मारुति 800 (नंबर एचपी 46-0305) चुवाड़ी से बकलोह की ओर जा रही थी। दोपहर करीब एक बजे जब कालीघार पहुंची, तो अनियंत्रित होकर 150 फुट गहरी खाई में गिर गई। इससे चालक बीरमन थापा पुत्र मीन बहादुर थापा निवासी चलामा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में चालक अकेला ही था। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना चुवाड़ी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एएसआई सुनील मोहम्मद की अगुवाई में मौके पर पहुंच गई। इसके बाद मृतक के शव को चुवाड़ी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि जैसे ही कार कालीघार के पास पहुंची तो वहां पर पत्थर गिर रहे थे। चालक ने यहां से निकलने के लिए गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। इतने में कार अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। कालीघार में अक्सर मवेशी चरते रहते हैं। इस कारण पहाड़ी से पत्थर गिरते रहते हैं। इससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
Trending Videos