{"_id":"697baa5dcc3c4bc14606e204","slug":"patients-are-reaching-the-hospital-after-falling-due-to-slippery-road-chamba-news-c-88-1-ssml1006-173285-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: सड़क पर फिसलन से अस्पताल गिरते-संभलते पहुंच रहे मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: सड़क पर फिसलन से अस्पताल गिरते-संभलते पहुंच रहे मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:13 AM IST
विज्ञापन
चंबा में भरमौर के पास मार्ग पर रास्ते पर जमी बर्फ।संवाद
विज्ञापन
भरमौर (चंबा)। नागरिक अस्पताल भरमौर तक पहुंचना मरीजों व तीमारदारों के लिए मुश्किल हो गया है। बर्फबारी के बाद भरमौर हेलिपैड मार्ग पर फिसलन बढ़ गई है। पैदल चलने वाले राहगीर सड़क पर जमी बर्फ में फिसल रहे हैं। इससे उन्हें चोट लगने का भी खतरा पैदा हो गया है। अभी तक कोई भी राहगीर इस फिसलन के कारण भले ही चोटिल नहीं हुआ है लेकिन आगामी दिनों में राहगीरों के चोटिल होने के मामले सामने आ सकते हैं। इससे बचाव को लेकर स्थानीय लोग इस मार्ग पर रेत डालने की मांग कर रहे हैं ताकि सड़क पर फिसलन कम हो सके।
लोगों में सुरेंद्र, मान सिंह, रवि कुमार, केवल, होशियार सिंह, देसराज और प्रताप चंद ने बताया कि सड़क पर फिसलन होने से वहां से गुजरने वाला हरेक राहगीर परेशान हो रहा है। चौरासी मंदिर के लिए भी आना-जाना कठिन हो गया है। उधर उपमंडल अधिकारी विकास शर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को मार्ग पर बर्फ के ऊपर रेत डालने के आदेश दिए जाएंगे।
Trending Videos
लोगों में सुरेंद्र, मान सिंह, रवि कुमार, केवल, होशियार सिंह, देसराज और प्रताप चंद ने बताया कि सड़क पर फिसलन होने से वहां से गुजरने वाला हरेक राहगीर परेशान हो रहा है। चौरासी मंदिर के लिए भी आना-जाना कठिन हो गया है। उधर उपमंडल अधिकारी विकास शर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को मार्ग पर बर्फ के ऊपर रेत डालने के आदेश दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन