{"_id":"697ba2b72d2e82068205a6db","slug":"approval-to-benefit-28-new-children-under-chief-minister-sukh-ashray-yojana-chamba-news-c-88-1-ssml1006-173265-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना में 28 नए बच्चों को लाभान्वित करने की स्वीकृति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना में 28 नए बच्चों को लाभान्वित करने की स्वीकृति
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Fri, 30 Jan 2026 06:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा। अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें। यह निर्देश उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने मिशन वात्सल्य के तहत प्रायोजन एवं पालन-पोषण देखभाल जिला अनुमोदन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दिए। बैठक में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत 28 नए पात्र बच्चों को लाभान्वित करने की स्वीकृति प्रदान की। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी सीडीपीओ अपने-अपने विकास खंडों में पूर्व में चिह्नित किए गए लगभग 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार सुनिश्चित करें। साथ ही पात्र बच्चों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि मानसून 2025 के दौरान पूर्ण रूप से अनाथ हुए बच्चों की पहचान कर उनका विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया जाए, ताकि ऐसे बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। बाल आश्रम साहो में बच्चों के लिए आवश्यक फर्नीचर एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अन्य जरूरतमंद वर्गों के बच्चों की पहचान हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। पात्र बच्चों की पहचान की अंतिम कट-ऑफ तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। उन्होंने कम उम्र में गर्भधारण एवं अन्य संवेदनशील मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर पोक्सो एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी कमल किशोर शर्मा ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए कहा कि वर्तमान समय में जिला में जिला में वात्सल्य मिशन के तहत कुल 235 लाभार्थी बच्चे हैं। जिसमें प्रायोजन योजना में 91, फॉस्टर केयर योजना में 11 तथा बाल देखभाल संस्थान में 135 लाभार्थी शामिल हैं।
Trending Videos
उपायुक्त ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अन्य जरूरतमंद वर्गों के बच्चों की पहचान हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। पात्र बच्चों की पहचान की अंतिम कट-ऑफ तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। उन्होंने कम उम्र में गर्भधारण एवं अन्य संवेदनशील मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर पोक्सो एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी कमल किशोर शर्मा ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए कहा कि वर्तमान समय में जिला में जिला में वात्सल्य मिशन के तहत कुल 235 लाभार्थी बच्चे हैं। जिसमें प्रायोजन योजना में 91, फॉस्टर केयर योजना में 11 तथा बाल देखभाल संस्थान में 135 लाभार्थी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन