{"_id":"6969217144b5ee5f400f1782","slug":"amid-the-chaos-five-carts-were-seized-goods-from-six-were-confiscated-and-temporary-structures-were-demolished-chamba-news-c-88-1-cmb1002-172112-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: हंगामे के बीच शहर में पांच रेहड़ियां कीं जब्त, छह का सामान कब्जे में लिया, अस्थायी निर्माण भी तोड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: हंगामे के बीच शहर में पांच रेहड़ियां कीं जब्त, छह का सामान कब्जे में लिया, अस्थायी निर्माण भी तोड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Thu, 15 Jan 2026 10:56 PM IST
विज्ञापन
चंबा में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की कार्यवाही के दौरान अवैध रेहड़ी को हटाते कर्मचारी।संवाद
विज्ञापन
चंबा। दिन वीरवार, समय दोपहर : 12 से 3 बजे तक, स्थान : चंबा शहर। शहर में अतिक्रमण पर आखिरकार प्रशासन और नगर परिषद ने डंडा चला। तीन घंटे तक हुई कार्रवाई में पांच रेहड़ियों, छह दुकानदारों का सामान कब्जे में लिया और कुछ दुकानों के बार अस्थायी निर्माण तोड़ दिया।
दोपहर 12 बजे के बाद पुलिस चौकी के आगे शहर की सड़क पर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के लिए नगर परिषद और पुलिस की संयुक्त टीम आगे बढ़ीं। इस कार्रवाई से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। जब टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू की तो दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन टीम ने एक नहीं मानी और इस सड़क पर अतिक्रमण को हटाकर आगे बढ़ी।
इसके बाद मुख्य चौक से डाकघर की ओर आगे बढ़ते हुए टीम ने चौगान नंबर तीन के जंगले से चेन के सहारे बंधी फड़ी को हटाने के निर्देश जारी किए। फड़ीधारक के फड़ी न हटाए जाने पर कर्मचारियों ने चेन और ताले को तोड़कर सामान जब्त किया। इसके बाद दोपहर 12:30 चौगान नंबर एक के साथ रेहड़ी धारकों के लाइसेंस की जांच की। कुछ के लाइसेंस मिले तो कुछ के पास कुछ भी दस्तावेज नहीं था। इनका सामान जब्त किया गया। इस दौरान टीम ने डाकघर के बाहर बिना अनुमति के अवैध रेहड़ियां लगाने पर भी कार्रवाई की। इस बीच एक रेहड़ी धारक ने परमिट होने और न्यायालय में मामला विचाराधीन होने का तर्क दिया, लेकिन टीम अपनी कार्रवाई को अमलीजामा पहनाते हुए आगे बढ़ी।
टीम ने डाकघर से होते हुए दोपहर 1:30 बजे चौगान नंबर दो और तीन के रास्ते में अपनी दुकानदारी चलाने वालों पर भी कार्रवाई की। इस दौरान रेहड़ीधारकों ने हंगामा किया, लेकिन टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कार्रवाई को जारी रखा।
दोपहर 1:45 बजे टीम मेडिकल कॉलेज से शहर के मुख्य चौक की ओर आगे बढ़ी। यहां कार्रवाई की भनक लगते ही दुकानदारों ने सामान दुकानों के भीतर समेट लिया। इस तरह दोपहर 3 बजे तक यह कार्रवाई चली।
प्रशासन के निर्देशानुसार इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पांच अवैध रेहड़ियों को जब्त कर लिया। रेहड़ियों का सामान भी जब्त किया गया। यह अभियान आगामी तीन दिन जारी रहेगा। भविष्य में किसी भी सूरत में अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही जब्त की गई रेहड़ी और सामान वापस नहीं लौटाया जाएगा। राखी कौशल, वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद चंबा
Trending Videos
दोपहर 12 बजे के बाद पुलिस चौकी के आगे शहर की सड़क पर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के लिए नगर परिषद और पुलिस की संयुक्त टीम आगे बढ़ीं। इस कार्रवाई से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। जब टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू की तो दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन टीम ने एक नहीं मानी और इस सड़क पर अतिक्रमण को हटाकर आगे बढ़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद मुख्य चौक से डाकघर की ओर आगे बढ़ते हुए टीम ने चौगान नंबर तीन के जंगले से चेन के सहारे बंधी फड़ी को हटाने के निर्देश जारी किए। फड़ीधारक के फड़ी न हटाए जाने पर कर्मचारियों ने चेन और ताले को तोड़कर सामान जब्त किया। इसके बाद दोपहर 12:30 चौगान नंबर एक के साथ रेहड़ी धारकों के लाइसेंस की जांच की। कुछ के लाइसेंस मिले तो कुछ के पास कुछ भी दस्तावेज नहीं था। इनका सामान जब्त किया गया। इस दौरान टीम ने डाकघर के बाहर बिना अनुमति के अवैध रेहड़ियां लगाने पर भी कार्रवाई की। इस बीच एक रेहड़ी धारक ने परमिट होने और न्यायालय में मामला विचाराधीन होने का तर्क दिया, लेकिन टीम अपनी कार्रवाई को अमलीजामा पहनाते हुए आगे बढ़ी।
टीम ने डाकघर से होते हुए दोपहर 1:30 बजे चौगान नंबर दो और तीन के रास्ते में अपनी दुकानदारी चलाने वालों पर भी कार्रवाई की। इस दौरान रेहड़ीधारकों ने हंगामा किया, लेकिन टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कार्रवाई को जारी रखा।
दोपहर 1:45 बजे टीम मेडिकल कॉलेज से शहर के मुख्य चौक की ओर आगे बढ़ी। यहां कार्रवाई की भनक लगते ही दुकानदारों ने सामान दुकानों के भीतर समेट लिया। इस तरह दोपहर 3 बजे तक यह कार्रवाई चली।
प्रशासन के निर्देशानुसार इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पांच अवैध रेहड़ियों को जब्त कर लिया। रेहड़ियों का सामान भी जब्त किया गया। यह अभियान आगामी तीन दिन जारी रहेगा। भविष्य में किसी भी सूरत में अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही जब्त की गई रेहड़ी और सामान वापस नहीं लौटाया जाएगा। राखी कौशल, वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद चंबा