{"_id":"691df6a85b7c8f7e5303ebdf","slug":"brtc-team-becomes-cricket-champion-for-the-second-consecutive-time-chamba-news-c-88-1-cmb1003-166985-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: बीआरटीसी की टीम लगातार दूसरी बार क्रिकेट चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: बीआरटीसी की टीम लगातार दूसरी बार क्रिकेट चैंपियन
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Wed, 19 Nov 2025 10:34 PM IST
विज्ञापन
चंबा चौगान में क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले के दौरान टीमें। संवाद
विज्ञापन
चंबा। ऐतिहासिक चंबा चौगान चंबा में बीआरटीसी की टीम ने सुल्तानपुर को पांच विकेट से शिकस्त देकर लगातार दूसरी बार राजकुमार ब्रिजेंद्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीता।
बुधवार को हुए फाइनल मैच के बाद मुख्यातिथि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पहले सुल्तानपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर 140 रन बनाए। इसमें हर्ष कुमार ने 35 रन की पारी खेली, जबकि बीआरटीसी की ओर से सुनील और विनय ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीआरटीसी की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें लक्की खान ने सर्वाधिक 75 रन और इश महाजन ने 42 रन बनाए। सुल्तानपुर की ओर से सन्नी ने दो विकेट चटकाए। इस दौरान मंत्री ने खिलाड़ियों की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि राजकुमार ब्रिजेंद्र सिंह क्लब की ओर से यह प्रतियोगिता 20 साल से आयोजित की जा रही है। युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए क्लब का यह प्रयास सराहनीय है। इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया। इस मौके पर आयोजन सचिव राजीव सहगल सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Trending Videos
बुधवार को हुए फाइनल मैच के बाद मुख्यातिथि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पहले सुल्तानपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर 140 रन बनाए। इसमें हर्ष कुमार ने 35 रन की पारी खेली, जबकि बीआरटीसी की ओर से सुनील और विनय ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीआरटीसी की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें लक्की खान ने सर्वाधिक 75 रन और इश महाजन ने 42 रन बनाए। सुल्तानपुर की ओर से सन्नी ने दो विकेट चटकाए। इस दौरान मंत्री ने खिलाड़ियों की प्रशंसा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि राजकुमार ब्रिजेंद्र सिंह क्लब की ओर से यह प्रतियोगिता 20 साल से आयोजित की जा रही है। युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए क्लब का यह प्रयास सराहनीय है। इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया। इस मौके पर आयोजन सचिव राजीव सहगल सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।