{"_id":"69273521e51bcebfa404bdae","slug":"encroachment-blanket-spread-in-clothing-market-chamba-news-c-88-1-cmb1003-167610-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: कपड़ों के बाजार में फैला दी अतिक्रमण की चादर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: कपड़ों के बाजार में फैला दी अतिक्रमण की चादर
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Wed, 26 Nov 2025 11:00 PM IST
विज्ञापन
चंबा के चौगान नंबर तीन के पास सजाई गई दाेनों और दुकानें। संवाद
विज्ञापन
चंबा। चंबा शहर का चौगान नंबर-3 बाजार अतिक्रमण की चपेट में सिकुड़ता जा रहा है। कपड़ों के इस बाजार के मार्ग पर अतिक्रमण की चादर इस तरह फैला दी गई है कि अगर क्षेत्र में किसी का निधन हो जाए तो यहां से अंतिम यात्रा निकालना भी एक चुनौती बन चुका है।
दुकानदारों ने जहां अपनी दुकानों का सामान सड़क पर फैला रखा है, वहीं अपनी आरामदायक जगह बनाने के लिए बेंच भी बाहर लगा दिए हैं। इसके कारण लोगों की आवाजाही में रुकावटें बढ़ गई हैं और प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश भी प्रभावी नहीं हो पा रहे हैं।
इस तंग और अव्यवस्थित मार्ग पर बस अतिक्रमण की भरमार है। दुकानदारों का सामान, बेंच और अन्य अवरोधक सड़क पर फैले होने के कारण न स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को मुश्किलें हो रही हैं। प्रशासन द्वारा बार-बार अतिक्रमण हटाने के प्रयास किए गए हैं, लेकिन परिणाम वही ढाक के तीन पात ही रहे हैं।
प्रशासन बैठकों तक सीमित
अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कई बार बैठकें हुईं, दिशा-निर्देश जारी किए गए, लेकिन ये सारे कदम बैठकों तक ही सीमित रहे हैं। बाजार में दोनों ओर दुकानों के सामान की भरमार ने इस मार्ग को पूरी तरह से सिकुड़ दिया है और अब यह पूरी तरह से अतिक्रमणकारियों के कब्जे में आ चुका है। कुछ समय पहले प्रशासन ने कार्रवाई की थी, लेकिन स्थिति फिर से जस की तस हो गई है।
यहां से अंतिम यात्रा निकालना एक बड़ी चुनौती बन गई है। दुकानदारों ने अपने सामान सड़क तक फैला दिए हैं, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। ओम प्रकाश, स्थानीय निवासी
मिंजर मेले के दौरान ही यहां से आवाजाही की स्थिति कुछ ठीक हो पाती है, लेकिन मेले के बाद यह स्थिति फिर से विकट हो जाती है। शिवचरण चंद्रा, स्थानीय निवासी
कपड़ों की मार्केट में फड़ियां और नगर परिषद की दुकानों के बाहर सामान रखने से भी मार्ग में अतिक्रमण बढ़ा है। कई बार दुकानदार स्टूल लगाकर धूप सेंकते रहते हैं, जिससे रास्ता और भी संकरा हो जाता है। उत्तम चंद, स्थानीय निवासी
शासन-प्रशासन और नगर परिषद चंबा कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए प्रयास कर चुका है, लेकिन कार्रवाई के बाद स्थिति फिर वही हो जाती है। प्रशासन को अब सख्त कदम उठाने की जरूरत है। सुरेश कश्मीरी, स्थानीय निवासी
एसडीएम ने दिया आश्वासन
एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह मामला हमारे ध्यान में है। जल्द ही संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
दुकानदारों ने जहां अपनी दुकानों का सामान सड़क पर फैला रखा है, वहीं अपनी आरामदायक जगह बनाने के लिए बेंच भी बाहर लगा दिए हैं। इसके कारण लोगों की आवाजाही में रुकावटें बढ़ गई हैं और प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश भी प्रभावी नहीं हो पा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस तंग और अव्यवस्थित मार्ग पर बस अतिक्रमण की भरमार है। दुकानदारों का सामान, बेंच और अन्य अवरोधक सड़क पर फैले होने के कारण न स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को मुश्किलें हो रही हैं। प्रशासन द्वारा बार-बार अतिक्रमण हटाने के प्रयास किए गए हैं, लेकिन परिणाम वही ढाक के तीन पात ही रहे हैं।
प्रशासन बैठकों तक सीमित
अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कई बार बैठकें हुईं, दिशा-निर्देश जारी किए गए, लेकिन ये सारे कदम बैठकों तक ही सीमित रहे हैं। बाजार में दोनों ओर दुकानों के सामान की भरमार ने इस मार्ग को पूरी तरह से सिकुड़ दिया है और अब यह पूरी तरह से अतिक्रमणकारियों के कब्जे में आ चुका है। कुछ समय पहले प्रशासन ने कार्रवाई की थी, लेकिन स्थिति फिर से जस की तस हो गई है।
यहां से अंतिम यात्रा निकालना एक बड़ी चुनौती बन गई है। दुकानदारों ने अपने सामान सड़क तक फैला दिए हैं, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। ओम प्रकाश, स्थानीय निवासी
मिंजर मेले के दौरान ही यहां से आवाजाही की स्थिति कुछ ठीक हो पाती है, लेकिन मेले के बाद यह स्थिति फिर से विकट हो जाती है। शिवचरण चंद्रा, स्थानीय निवासी
कपड़ों की मार्केट में फड़ियां और नगर परिषद की दुकानों के बाहर सामान रखने से भी मार्ग में अतिक्रमण बढ़ा है। कई बार दुकानदार स्टूल लगाकर धूप सेंकते रहते हैं, जिससे रास्ता और भी संकरा हो जाता है। उत्तम चंद, स्थानीय निवासी
शासन-प्रशासन और नगर परिषद चंबा कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए प्रयास कर चुका है, लेकिन कार्रवाई के बाद स्थिति फिर वही हो जाती है। प्रशासन को अब सख्त कदम उठाने की जरूरत है। सुरेश कश्मीरी, स्थानीय निवासी
एसडीएम ने दिया आश्वासन
एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह मामला हमारे ध्यान में है। जल्द ही संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।