{"_id":"6927399304765cb7e70c7b93","slug":"government-bus-runs-on-saluni-jhora-route-after-five-months-chamba-news-c-88-1-cmb1002-167635-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: सलूणी-झोड़ा रूट पर पांच माह बाद चली सरकारी बस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: सलूणी-झोड़ा रूट पर पांच माह बाद चली सरकारी बस
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Wed, 26 Nov 2025 11:02 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सलूणी (चंबा)। सलूणी-झोड़ा रूट पर चलने वाली सरकारी बस सेवा लंबे इंतजार के बाद बुधवार को सुचारु हुई। बस सेवा दोबारा शुरू होने पर यात्रियों ने खुशी जताई और हिमाचल पथ परिवहन निगम का आभार व्यक्त किया। यह बस पांच महीनों से बंद थी।
इसके कारण स्थानीय ग्रामीणों और नियमित यात्रियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। रूट बंद होने से स्कूली छात्रों, कर्मियों और मरीजों को अधिक किराये पर निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ रहा था। ग्रामीण देस राज, भाग सिंह, दलजीत सिंह, मनोहर लाल, कर्म चंद और तेज सिंह ने बताया कि बस सेवा बहाल करने के लिए अनेक बार आरएम कार्यालय को प्रस्ताव दिए थे। इस बस का लाभ विशेषकर स्कूली बच्चों और नौकरीपेशा लोगों को मिलता है।
यह बस सलूणी से शाम 5 बजे झोड़ा के लिए रवाना होती है। एकमात्र बस के बंद होने से लोगों को निजी वाहनों के सहारे ही अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता था। महिलाओं को भी आधा किराये का लाभ नहीं मिलता था, लेकिन बस सुचारु होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों ने परिवहन निगम से मांग की है कि यात्रियों की सुविधा के लिए बस को दोबारा बंद न किया जाए। वहीं, एचआरटीसी के डीडीएम शूगल सिंह का कहना है कि लोगों की सहूलियत के लिए बस को पुन: रूप से सुचारु करवा दिया गया है।
Trending Videos
इसके कारण स्थानीय ग्रामीणों और नियमित यात्रियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। रूट बंद होने से स्कूली छात्रों, कर्मियों और मरीजों को अधिक किराये पर निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ रहा था। ग्रामीण देस राज, भाग सिंह, दलजीत सिंह, मनोहर लाल, कर्म चंद और तेज सिंह ने बताया कि बस सेवा बहाल करने के लिए अनेक बार आरएम कार्यालय को प्रस्ताव दिए थे। इस बस का लाभ विशेषकर स्कूली बच्चों और नौकरीपेशा लोगों को मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह बस सलूणी से शाम 5 बजे झोड़ा के लिए रवाना होती है। एकमात्र बस के बंद होने से लोगों को निजी वाहनों के सहारे ही अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता था। महिलाओं को भी आधा किराये का लाभ नहीं मिलता था, लेकिन बस सुचारु होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों ने परिवहन निगम से मांग की है कि यात्रियों की सुविधा के लिए बस को दोबारा बंद न किया जाए। वहीं, एचआरटीसी के डीडीएम शूगल सिंह का कहना है कि लोगों की सहूलियत के लिए बस को पुन: रूप से सुचारु करवा दिया गया है।