{"_id":"696e6f83173a1eb10901e3e1","slug":"farmers-of-dula-panchayat-will-get-irrigation-facility-for-rs-15-lakh-chamba-news-c-88-1-ssml1004-172377-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: डूला पंचायत के किसानों को 15 लाख में मिलेगी सिंचाई की सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: डूला पंचायत के किसानों को 15 लाख में मिलेगी सिंचाई की सुविधा
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा। डूला पंचायत के एक हजार किसानों को अब खेतों की सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। जायका परियोजना के तहत क्षेत्र में सिंचाई योजना का कार्य जोरों पर है। इसमें 15 लाख रुपये खर्च होंगे। परियोजना के तहत डूला नाले से पानी पाइपों के जरिये पंचायत के समीप ही स्थापित टैंक में संग्रहित किया जाएगा। इसके बाद टैंक से 10 हेक्टेयर भूमि तक पानी पहुंचाया जाएगा।
कृषि विभाग के सहयो गसे यह योजना पूरी होगी। किसान अंबिया राम, राकेश कुमार, दलीप कुमार, संजीव कुमार, मान सिंह, कर्म चंद और अशोक कुमार ने बताया कि अब आगामी समय में किसानों को सिंचाई की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्षेत्र में मटर, टमाटर, बंदगोभी, फूलगोभी, आलू और सरसों साग की खेती की जाती है। इसके अलावा फसलों में मक्की और गेहूं भी उगाई जाती है। उधर, कृषि उपज मंडी के सचिव भानू प्रताप ने बताया कि फरवरी तक डूला पंचायत के लिए सिंचाई योजना के तहत पाइपलाइन का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Trending Videos
कृषि विभाग के सहयो गसे यह योजना पूरी होगी। किसान अंबिया राम, राकेश कुमार, दलीप कुमार, संजीव कुमार, मान सिंह, कर्म चंद और अशोक कुमार ने बताया कि अब आगामी समय में किसानों को सिंचाई की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्षेत्र में मटर, टमाटर, बंदगोभी, फूलगोभी, आलू और सरसों साग की खेती की जाती है। इसके अलावा फसलों में मक्की और गेहूं भी उगाई जाती है। उधर, कृषि उपज मंडी के सचिव भानू प्रताप ने बताया कि फरवरी तक डूला पंचायत के लिए सिंचाई योजना के तहत पाइपलाइन का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन