{"_id":"696e6ed39d81a25e9f0d9004","slug":"regular-surveyors-and-fashion-designer-instructors-have-not-been-found-till-date-chamba-news-c-88-1-ssml1004-172424-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: आज तक नहीं मिले नियमित सर्वेयर और फैशन डिजाइनर के अनुदेशक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: आज तक नहीं मिले नियमित सर्वेयर और फैशन डिजाइनर के अनुदेशक
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:20 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सलूणी में अनुदेशकों के खाली पद प्रशिक्षुओं की परेशानी बढ़ा रहे हैं। साल 2019 में खुले इस आईटीआई सर्वेयर और फैशन डिजाइनर के अनुदेशक का पद खाली है। गेस्ट फैकल्टी के सहारे इन ट्रेडो को चलाया जा रहा है। आईटीआई में महज इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में ही नियमित अनुदेशक तैनात है। नियमित अनुदेशकों के न होने की सूरत में सर्वेयर के 24, फैशन डिजाइनर के 20 प्रशिक्षुओं को पढ़ाई और प्रैक्टिकल में दिक्कतें पेश आ रही हैं। अभिभावक राजीव कुमार, नरेश कुमार, दलीप कुमार, संजीव कुमार, हरीश कुमार, केवल कुमार और बचन सिंह ने बताया कि बच्चों को दसवीं के बाद वे बच्चों के भविष्य को देखते हुए आईटीआई में दाखिला दिलवाते है, लेकिन अनुदेशकों के पद रिक्त होना उनकी मुसीबतें बढ़ा रहा है।
उधर, आईटीआई सलूणी के प्रधानाचार्य इंजीनियर पान चंद वर्मा ने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए उच्चाधिकारियों से समय-समय पर पत्राचार किया जाता है। सरकार के निर्देशानुसार ही रिक्त पदों को भरा जा सकता है।
Trending Videos
उधर, आईटीआई सलूणी के प्रधानाचार्य इंजीनियर पान चंद वर्मा ने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए उच्चाधिकारियों से समय-समय पर पत्राचार किया जाता है। सरकार के निर्देशानुसार ही रिक्त पदों को भरा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन