{"_id":"6952b9abce0b9524e707f31b","slug":"government-bus-going-to-bhanjaradu-from-koti-has-a-faulty-pass-leaving-30-passengers-stranded-for-an-hour-and-a-half-chamba-news-c-88-1-cmb1002-170551-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: भंजराडू जा रही सरकारी बस कोटी से पास खराब, डेढ़ घंटा फंसे रहे 30 यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: भंजराडू जा रही सरकारी बस कोटी से पास खराब, डेढ़ घंटा फंसे रहे 30 यात्री
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Mon, 29 Dec 2025 10:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा। बस स्टैंड चंबा से भंजराडू के लिए रवाना हुई सरकारी बस सोमवार को एक बार फिर यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गई। चंबा बस स्टैंड से निर्धारित समय से आधा घंटा बाद सुबह 10:30 बजे यह बस चली और कोटी से कुछ दूरी पर खराब हो गई। बस के खराब होने से उसमें सवार करीब 30 यात्रियों को सड़क के किनारे डेढ़ घंटे तक खड़े रहना पड़ा।
यात्रियों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है बल्कि संबंधित रूट पर चलने वाली बसें अकसर या तो देरी से चलती हैं या बीच रास्ते में खराब हो जाती हैं। ठंड के मौसम में इस तरह की लापरवाही से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। डेढ़ घंटा इंतजार के बाद कुछ यात्रियों ने दूसरे साधनों से आगे का सफर तय किया।
यात्री राज वेद, शीतल कुमार, मोहन लाल, राकेश कुमार, सुमन देवी और राजीव कुमार ने बताया कि बस वैसे ही रोज देरी से चलती है, ऊपर से सोमवार को आधे रास्ते में ही खराब हो गई। इससे ठंड में खड़े रहना बहुत मुश्किल हो गया। बुजुर्ग और बच्चों के लिए तो हाल और भी बुरा है। न समय की पाबंदी है और न ही बसों की हालत ठीक है। यात्रियों ने प्रशासन और परिवहन निगम से मांग की है कि लंबा सफर है ऐसे में इस रूट पर चलने वाली बसों की नियमित जांच की जाए, ताकि भविष्य में लोगों को इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।
उधर, एचआरटीसी के डीडीएम शुगल सिंह का कहना है कि दूसरी बस भेजी गई थी, लेकिन तब तक सवारियां वहां से अपने गंत्वयों तक निकल गई थीं।
Trending Videos
यात्रियों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है बल्कि संबंधित रूट पर चलने वाली बसें अकसर या तो देरी से चलती हैं या बीच रास्ते में खराब हो जाती हैं। ठंड के मौसम में इस तरह की लापरवाही से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। डेढ़ घंटा इंतजार के बाद कुछ यात्रियों ने दूसरे साधनों से आगे का सफर तय किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्री राज वेद, शीतल कुमार, मोहन लाल, राकेश कुमार, सुमन देवी और राजीव कुमार ने बताया कि बस वैसे ही रोज देरी से चलती है, ऊपर से सोमवार को आधे रास्ते में ही खराब हो गई। इससे ठंड में खड़े रहना बहुत मुश्किल हो गया। बुजुर्ग और बच्चों के लिए तो हाल और भी बुरा है। न समय की पाबंदी है और न ही बसों की हालत ठीक है। यात्रियों ने प्रशासन और परिवहन निगम से मांग की है कि लंबा सफर है ऐसे में इस रूट पर चलने वाली बसों की नियमित जांच की जाए, ताकि भविष्य में लोगों को इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।
उधर, एचआरटीसी के डीडीएम शुगल सिंह का कहना है कि दूसरी बस भेजी गई थी, लेकिन तब तक सवारियां वहां से अपने गंत्वयों तक निकल गई थीं।