{"_id":"6952b90905b689befb0fc2a2","slug":"tourists-can-now-scan-qr-codes-to-learn-about-dalhousies-history-chamba-news-c-88-1-ssml1006-170555-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: पर्यटक अब क्यूआर कोड स्कैन कर जान पाएंगे डलहौजी का इतिहास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: पर्यटक अब क्यूआर कोड स्कैन कर जान पाएंगे डलहौजी का इतिहास
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Mon, 29 Dec 2025 10:59 PM IST
विज्ञापन
चंबा के डलहौजी में डलहौज़ी टेल्स का शुभारंभ करने के दौरान मुख्यतिथि और अन्य।संवाद
विज्ञापन
डलहौजी (चंबा)। पर्यटक अब क्यूआर कोड स्कैन कर ऑडियो टूअर के जरिये डलहौजी के इतिहास, सांस्कृतिक विरासत और अनछुए पर्यटन स्थलों की रोचक कहानियों का अनुभव कर सकेंगे। इसके लिए एक नई डिजिटल पहचान देते हुए डलहौजी टेल्स नामक डिजिटल स्वरूप का शुभारंभ उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया।
‘चलो चंबा’ अभियान और ‘विजन डलहौजी’ के तहत इसे शुरू किया गया। नॉट ऑन मैप’ के संस्थापक मनुज शर्मा ने इस प्लेटफॉर्म को लेकर कहा कि यह डिजिटल स्वरूप बुक माई एक्सपीरियंस डॉट कॉम और नॉट ऑन मैप द्वारा संचालित किया जा रहा है।
इसे जिला प्रशासन, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग, नगर परिषद डलहौजी और होटल फेडरेशन के सहयोग से तैयार किया गया है। क्यूआर कोड आधारित यह सुविधा पर्यटकों को प्रमुख स्थलों पर मोबाइल के माध्यम से तुरंत जानकारी उपलब्ध कराएगी, जिससे भ्रमण अनुभव और अधिक सहज और रोचक बनेगा। यह प्लेटफॉर्म ऑडियो स्टोरीटेलिंग के माध्यम से डलहौजी की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेगा।
इस दौरान नगर परिषद की वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने ‘विजन डलहौजी’ के तहत पर्यटन से जुड़े विभिन्न विषयों, योजनाओं और भावी दृष्टिकोण की जानकारी साझा की। कार्यक्रम का मंच संचालन बलदेव मोहन खोसला ने किया। इस दौरान डलहौजी टेल्स जिटल प्लेटफॉर्म को मूर्त रूप देने में सहयोग प्रदान करने वाले सभी व्यक्तियों एवं संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, तहसीलदार रमेश चौहान, डीएसपी मयंक शर्मा, कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा, टी-10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन जिला अध्यक्ष मायूक चड्ढा, होटल एसोसिएशन के महासचिव हरप्रीत सिंह और शौर्य पुरी सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Trending Videos
‘चलो चंबा’ अभियान और ‘विजन डलहौजी’ के तहत इसे शुरू किया गया। नॉट ऑन मैप’ के संस्थापक मनुज शर्मा ने इस प्लेटफॉर्म को लेकर कहा कि यह डिजिटल स्वरूप बुक माई एक्सपीरियंस डॉट कॉम और नॉट ऑन मैप द्वारा संचालित किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे जिला प्रशासन, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग, नगर परिषद डलहौजी और होटल फेडरेशन के सहयोग से तैयार किया गया है। क्यूआर कोड आधारित यह सुविधा पर्यटकों को प्रमुख स्थलों पर मोबाइल के माध्यम से तुरंत जानकारी उपलब्ध कराएगी, जिससे भ्रमण अनुभव और अधिक सहज और रोचक बनेगा। यह प्लेटफॉर्म ऑडियो स्टोरीटेलिंग के माध्यम से डलहौजी की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेगा।
इस दौरान नगर परिषद की वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने ‘विजन डलहौजी’ के तहत पर्यटन से जुड़े विभिन्न विषयों, योजनाओं और भावी दृष्टिकोण की जानकारी साझा की। कार्यक्रम का मंच संचालन बलदेव मोहन खोसला ने किया। इस दौरान डलहौजी टेल्स जिटल प्लेटफॉर्म को मूर्त रूप देने में सहयोग प्रदान करने वाले सभी व्यक्तियों एवं संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, तहसीलदार रमेश चौहान, डीएसपी मयंक शर्मा, कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा, टी-10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन जिला अध्यक्ष मायूक चड्ढा, होटल एसोसिएशन के महासचिव हरप्रीत सिंह और शौर्य पुरी सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।