{"_id":"69764fe6f5f1baf7d50f1e03","slug":"open-tanks-at-chamba-bus-stand-are-increasing-the-danger-chamba-news-c-88-1-cmb1002-172927-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: चंबा बस स्टैंड पर खुली टंकियां बढ़ रही खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: चंबा बस स्टैंड पर खुली टंकियां बढ़ रही खतरा
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:46 PM IST
विज्ञापन
बस स्टैंड में पानी की टंकियों में जमी गंदगी: संवाद
विज्ञापन
चंबा। परिवहन निगम के चंबा डिपो के बस स्टैंड पर पानी की टंकियों की हालत चिंता बढ़ाने वाली है। खुली टंकियां, गायब ढक्कन और दो इंच तक जमा मिट्टी और गंदगी कर्मचारियों और यात्रियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे का संकेत दे रही हैं। बस स्टैंड पर लगे नलों से भी वही दूषित पानी आ रहा है, जिससे हर दिन सैकड़ों यात्री प्रभावित हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक कई टंकियों में ढक्कन नहीं थे और बंद टंकियों में भी गंदगी भरी हुई थी। टंकियों के पास जमा गंदगी और खुले पानी ने सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों को गंभीर चुनौती बना दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें रोजाना इसी गंदे पानी का इस्तेमाल करने को मजबूर होना पड़ता है।
एचआरटीसी के डीडीएम शूगल सिंह ने कहा कि मामला ध्यान में लाया गया है और जल्द ही टंकियों की सफाई करवाई जाएगी।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक कई टंकियों में ढक्कन नहीं थे और बंद टंकियों में भी गंदगी भरी हुई थी। टंकियों के पास जमा गंदगी और खुले पानी ने सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों को गंभीर चुनौती बना दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें रोजाना इसी गंदे पानी का इस्तेमाल करने को मजबूर होना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एचआरटीसी के डीडीएम शूगल सिंह ने कहा कि मामला ध्यान में लाया गया है और जल्द ही टंकियों की सफाई करवाई जाएगी।