{"_id":"6976502ec2573408630d3127","slug":"when-nature-tested-them-the-school-offered-hope-to-over-2000-devotees-chamba-news-c-88-1-ssml1007-172959-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: जब प्रकृति ने ली परीक्षा तो स्कूल में दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं को दिया आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: जब प्रकृति ने ली परीक्षा तो स्कूल में दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं को दिया आसार
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा। अगस्त-सितंबर 2025 में आई प्राकृतिक आपदा की घड़ी में जिले के लोगों में भाईचारा देखने को मिला। इस दौरान राइजिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंबा के चेयरमैन संजीव सूरी ने श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए उदयपुर स्थित स्कूल खोल दिया। साथ ही स्कूल की बसें भी निशुल्क चलाईं। उन्होंने इस दौरान दो हजार से अधिक श्रद्धालु सुरक्षित निकाले और अपने स्थानों तक पहुंचाए।
संजीव सूरी के अलावा जिले के अन्य संस्थान एकजुट होकर श्रद्धालुओं की मदद के लिए आगे आए। वहीं, ब्रायनो किड्ज पब्लिक स्कूल के संचालक सुरेंद्र कुमार ने स्कूल की गाड़ियां चलाकर श्रद्धालुओं को जांघी से चंबा लाया और सुरक्षित ठहराया।
उधर, बटट आईटीआई/नर्सिंग संस्थान बोंखरी मोड़ के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने अपने संस्थान को श्रद्धालुओं के लिए खोलकर मानवता का परिचय दिया। वहीं, स्थानीय टैक्सी चालकों श्रद्धालुओं को अपने स्तर पर न केवल जिले के मुख्यालय तक बल्कि नूरपुर, पठानकोट और कांगड़ा तक सुरक्षित पहुंचाया। इस आपदा में यह सभी लोग मानवता पहले की भावना का जीवंत उदाहरण बने। स्थानीय लोग और श्रद्धालु इन निस्वार्थ प्रयासों को देखकर भावुक हो उठे और जिला प्रशासन ने भी उनकी सराहना की।
Trending Videos
संजीव सूरी के अलावा जिले के अन्य संस्थान एकजुट होकर श्रद्धालुओं की मदद के लिए आगे आए। वहीं, ब्रायनो किड्ज पब्लिक स्कूल के संचालक सुरेंद्र कुमार ने स्कूल की गाड़ियां चलाकर श्रद्धालुओं को जांघी से चंबा लाया और सुरक्षित ठहराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, बटट आईटीआई/नर्सिंग संस्थान बोंखरी मोड़ के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने अपने संस्थान को श्रद्धालुओं के लिए खोलकर मानवता का परिचय दिया। वहीं, स्थानीय टैक्सी चालकों श्रद्धालुओं को अपने स्तर पर न केवल जिले के मुख्यालय तक बल्कि नूरपुर, पठानकोट और कांगड़ा तक सुरक्षित पहुंचाया। इस आपदा में यह सभी लोग मानवता पहले की भावना का जीवंत उदाहरण बने। स्थानीय लोग और श्रद्धालु इन निस्वार्थ प्रयासों को देखकर भावुक हो उठे और जिला प्रशासन ने भी उनकी सराहना की।