{"_id":"68c84ceb2a4625ce0e0272a3","slug":"pea-crop-wasted-in-hudan-bhatauri-chamba-news-c-88-1-ssml1006-160982-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: हुडान भटौरी में मटर की फसल बर्बाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: हुडान भटौरी में मटर की फसल बर्बाद
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Mon, 15 Sep 2025 10:59 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पांगी (चंबा)। जनजातीय उपमंडल पांगी में हाल ही में हुई भारी बारिश किसानों के लिए मुसीबन बन गई। हुडान भटौरी गांव में किसानों की खून-पसीने की कमाई पर मौसम की ऐसी मार पड़ी है कि मटर की तैयार फसल पूरी तरह से खराब हो गई। भारी बारिश से मुख्य सड़क बंद हो गई और किसान अपनी फसल को समय पर मंडी तक नहीं पहुंचा सके, जिससे मटर खेतों में ही सड़ गए। पंचायत प्रधान ने मामले की सूचना कृषि विभाग को दी। कृषि विभाग के एसएमएस नरेश कुमार की अगुवाई में एक टीम ने तुरंत प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।
नरेश कुमार ने बताया खेतों का जायजा ले लिया है, नुकसान का आकलन करने के लिए पटवारी को कहा गया है। जैसे ही नुक्सान की रिपोर्ट विभाग को मिलेगी, उसके अनुरूप मुआवजे के लिए प्रदेश सरकार को भेज दिया जाएगा, ताकि किसानों को जल्द राहत मिल सके।

Trending Videos
नरेश कुमार ने बताया खेतों का जायजा ले लिया है, नुकसान का आकलन करने के लिए पटवारी को कहा गया है। जैसे ही नुक्सान की रिपोर्ट विभाग को मिलेगी, उसके अनुरूप मुआवजे के लिए प्रदेश सरकार को भेज दिया जाएगा, ताकि किसानों को जल्द राहत मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन