{"_id":"68c84d074fd97ec05804f8c3","slug":"action-will-be-taken-if-wet-and-dry-waste-is-not-separated-chamba-news-c-88-1-cmb1002-160915-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: गीला और सूखा कचरा अलग कर न देने पर होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: गीला और सूखा कचरा अलग कर न देने पर होगी कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Mon, 15 Sep 2025 10:59 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
चंबा। शहर में स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए नगर परिषद ने सख्ती शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार करीब 20 मकान मालिक ऐसे पाए गए हैं, जो सफाई कर्मचारियों को गीला और सूखा कचरा अलग कर नहीं दे रहे हैं। इससे न केवल शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि ठोस नियमों का भी उल्लंघन हो रहा है।
नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैयर ने बताया कि इन मकान मालिकों को पहले भी कई बार समझाया गया, लेकिन फिर भी वे गीला और सूखा कचरा अलग करके देने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। अब नगर परिषद ने तय किया है कि ऐसे सभी मकान मालिकों को जल्द ही नोटिस भेजे जाएंगे। यदि इसके बावजूद वे नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। नगर परिषद ने शहरवासियों से अपील की है कि वे गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करके नियमित रूप से सफाई कर्मचारियों को सौंपें, ताकि शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग मिल सके।

Trending Videos
नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैयर ने बताया कि इन मकान मालिकों को पहले भी कई बार समझाया गया, लेकिन फिर भी वे गीला और सूखा कचरा अलग करके देने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। अब नगर परिषद ने तय किया है कि ऐसे सभी मकान मालिकों को जल्द ही नोटिस भेजे जाएंगे। यदि इसके बावजूद वे नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। नगर परिषद ने शहरवासियों से अपील की है कि वे गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करके नियमित रूप से सफाई कर्मचारियों को सौंपें, ताकि शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन