{"_id":"68c84d46578e975314021694","slug":"questions-were-asked-to-children-in-the-fair-and-they-were-given-gifts-on-giving-correct-answers-chamba-news-c-88-1-cmb1003-160968-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: मेले में बच्चों से पूछे सवाल, सही जवाब देने पर मिला उपहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: मेले में बच्चों से पूछे सवाल, सही जवाब देने पर मिला उपहार
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:00 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सलूणी (चंबा)। बच्चों को मोबाइल और नशे की लत से बचाने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलूणी के शिक्षक हिंग राज चिराग ने नई पहल की है। सुरंगाणी छिंज मेले में उन्होंने अपने स्तर और सरकार के अभियान रीड हिमाचल लीड हिमाचल के तहत बाल पुस्तक मेला लगाया। इसके तहत बच्चों से कुछ सवाल किए और सही सवाल देने पर उपहार दिए।
इस मेले की खास बात यह रही कि बच्चों को पुस्तकें पढ़ने के बारे में प्रेरित किया गया। ऐसे में यह स्टॉल बच्चों के आर्कषण का केंद्र रहा। बड़ी संख्या में बच्चों ने मेले में आकर बाल पुस्तक मेले के तहत सजे स्टॉल में पुस्तकों को देखा। सवालों के जवाब दिए और उपहार प्राप्त किए।
पेड़ों वाले मास्टर के रूप में जाने जाते हैं चिराग
स्कूल में बच्चों को पढ़ाने और इनोवेटिव आइडिया के तहत नए नए प्रयोग करने वाले शिक्षक हिंग राज चिराग को पेड़ों वाले मास्टर के रूप में जाना जाता है। वह पौधरोपण कर हजारों पौधों को पेड़ों का रूप दे चुके है। उनकी खासियत यह है कि वह जहां पौधे रोपते हैं, वहां देखभाल भी खुद करते हैं।

Trending Videos
इस मेले की खास बात यह रही कि बच्चों को पुस्तकें पढ़ने के बारे में प्रेरित किया गया। ऐसे में यह स्टॉल बच्चों के आर्कषण का केंद्र रहा। बड़ी संख्या में बच्चों ने मेले में आकर बाल पुस्तक मेले के तहत सजे स्टॉल में पुस्तकों को देखा। सवालों के जवाब दिए और उपहार प्राप्त किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पेड़ों वाले मास्टर के रूप में जाने जाते हैं चिराग
स्कूल में बच्चों को पढ़ाने और इनोवेटिव आइडिया के तहत नए नए प्रयोग करने वाले शिक्षक हिंग राज चिराग को पेड़ों वाले मास्टर के रूप में जाना जाता है। वह पौधरोपण कर हजारों पौधों को पेड़ों का रूप दे चुके है। उनकी खासियत यह है कि वह जहां पौधे रोपते हैं, वहां देखभाल भी खुद करते हैं।