{"_id":"68c5ab75efca27b5f10441c7","slug":"saluni-college-campus-becomes-a-garbage-dump-due-to-peoples-carelessness-chamba-news-c-88-1-cmb1002-160750-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: लोगों की लापरवाही से सलूणी कॉलेज परिसर बना कूड़े का ढेर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: लोगों की लापरवाही से सलूणी कॉलेज परिसर बना कूड़े का ढेर
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 14 Sep 2025 06:05 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सलूणी (चंबा)। राजकीय महाविद्यालय सलूणी के पास कूड़ा फेंकने की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। कुछ लोग कॉलेज परिसर के समीप कूड़ा फेंक रहे हैं जिससे न केवल स्वच्छता पर असर पड़ रहा है बल्कि कॉलेज भवन को भी नुकसान पहुंच रहा है।
इस विषय पर पहले भी नायब तहसीलदार डीसी राणा और चौकी प्रभारी द्वारा मौके का निरीक्षण किया जा चुका है। बावजूद इसके कूड़ा फेंका जा रहा है। न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया है और न ही कूड़ा फेंकने वालों पर कोई जुर्माना लगाया गया है। इससे स्थानीय लोगों में निराशा और नाराजगी का माहौल है। इस मामले को लेकर पीटीए अध्यक्ष दिनेश राणा, उपप्रधान अमर सिंह, मुख्य सलाहकार मदन ठाकुर, ज्ञान सिंह, विमला देवी, उपाध्यक्ष बिहारी लाल, और कोषाध्यक्ष निर्माण सहित अन्य प्रतिनिधियों ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। स्थानीय नेतृत्व ने मिलकर एसडीएम सलूणी से मांग की है कि इस विषय पर सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाए। दोषियों पर जुर्माना लगाया जाए और स्थायी समाधान के लिए पंचायत को निर्देशित किया जाए। अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो राजकीय महाविद्यालय सलूणी एक शैक्षणिक संस्थान से अधिक कूड़े का ढेर बन जाएगा। यह स्थिति स्वास्थ्य, स्वच्छता और विद्यार्थियों के भविष्य तीनों के लिए घातक साबित हो सकती है।

Trending Videos
इस विषय पर पहले भी नायब तहसीलदार डीसी राणा और चौकी प्रभारी द्वारा मौके का निरीक्षण किया जा चुका है। बावजूद इसके कूड़ा फेंका जा रहा है। न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया है और न ही कूड़ा फेंकने वालों पर कोई जुर्माना लगाया गया है। इससे स्थानीय लोगों में निराशा और नाराजगी का माहौल है। इस मामले को लेकर पीटीए अध्यक्ष दिनेश राणा, उपप्रधान अमर सिंह, मुख्य सलाहकार मदन ठाकुर, ज्ञान सिंह, विमला देवी, उपाध्यक्ष बिहारी लाल, और कोषाध्यक्ष निर्माण सहित अन्य प्रतिनिधियों ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। स्थानीय नेतृत्व ने मिलकर एसडीएम सलूणी से मांग की है कि इस विषय पर सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाए। दोषियों पर जुर्माना लगाया जाए और स्थायी समाधान के लिए पंचायत को निर्देशित किया जाए। अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो राजकीय महाविद्यालय सलूणी एक शैक्षणिक संस्थान से अधिक कूड़े का ढेर बन जाएगा। यह स्थिति स्वास्थ्य, स्वच्छता और विद्यार्थियों के भविष्य तीनों के लिए घातक साबित हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन