{"_id":"68c5abb4522eaf5e7207987a","slug":"there-is-a-shortage-of-flour-and-pulses-in-the-depot-of-saluni-subdivision-for-the-last-three-weeks-chamba-news-c-88-1-cmb1002-160785-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: सलूणी उपमंडल के डिपो में तीन सप्ताह से आटा-दाल का टोटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: सलूणी उपमंडल के डिपो में तीन सप्ताह से आटा-दाल का टोटा
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 14 Sep 2025 07:06 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सलूणी (चंबा)। सलूणी उपमंडल के कई राशन डिपो में तीन सप्ताह से आटा और दालें उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं जिससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में लोगों को महंगे दामों पर निजी दुकानों से आटा और दालें खरीदनी पड़ रही हैं।
स्थानीय ग्रामीणों में परस राम, मान सिंह, कुलदीप सिंह, मनोज कुमार, पीयूष कुमार, अभय सिंह, हरि सिंह, भाग सिंह और कर्म सिंह ने बताया कि डिपो होल्डरों के पास लगातार पूछने के बाद एक ही जवाब मिलता है कि सामान पीछे से नहीं आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सलूणी क्षेत्र के 35 और सुंडला क्षेत्र के 48 डिपो में राशन आपूर्ति में बाधा आ रही है। इससे हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को। इस मामले को लेकर एसडीएम सलूणी चंद्रवीर ने बताया कि यह समस्या संज्ञान में लाई गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग से बात की जाएगी और शीघ्र ही डिपो तक आटा व दालें पहुंचाई जाएंगी। खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि रास्ता बंद होने के कारण गाड़ियां नहीं पहुंच रही हैं, जल्द ही सप्लाई भेजी जाएगी।

Trending Videos
स्थानीय ग्रामीणों में परस राम, मान सिंह, कुलदीप सिंह, मनोज कुमार, पीयूष कुमार, अभय सिंह, हरि सिंह, भाग सिंह और कर्म सिंह ने बताया कि डिपो होल्डरों के पास लगातार पूछने के बाद एक ही जवाब मिलता है कि सामान पीछे से नहीं आया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सलूणी क्षेत्र के 35 और सुंडला क्षेत्र के 48 डिपो में राशन आपूर्ति में बाधा आ रही है। इससे हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को। इस मामले को लेकर एसडीएम सलूणी चंद्रवीर ने बताया कि यह समस्या संज्ञान में लाई गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग से बात की जाएगी और शीघ्र ही डिपो तक आटा व दालें पहुंचाई जाएंगी। खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि रास्ता बंद होने के कारण गाड़ियां नहीं पहुंच रही हैं, जल्द ही सप्लाई भेजी जाएगी।