{"_id":"6946e68757a9d8cc270e566f","slug":"searching-for-a-girl-who-went-missing-three-months-ago-has-become-a-difficult-task-for-the-police-chamba-news-c-88-1-ssml1006-169772-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: तीन माह पहले लापता युवती को तलाश करना पुलिस के लिए बना टेढ़ी खीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: तीन माह पहले लापता युवती को तलाश करना पुलिस के लिए बना टेढ़ी खीर
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 21 Dec 2025 06:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा। ग्राम पंचायत भड़ेला से लापता युवती को तलाश करना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर बनता जा रहा है। जिसके साथ आखिरी बार इस युवती को देखा गया था, पुलिस ने उसे पकड़कर जेल में डाल दिया है। अभी तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि आखिरकार युवती कहां गायब हो गई। शनिवार को इस मामले की जांच करने के लिए डीआईजी सौम्या चंबा पहुंचीं। उन्होंने इस मामले से जुड़े तमाम पहलुओं पर पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की। साथ ही जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। वहीं, गोताखोरों की टीम चमेरा जलाश्य में लापता को तलाश करने के लिए डटी रही लेकिन शाम होने तक उन्हें भी कोई कामयाबी नहीं मिल पाई। ऐसे में अभी युवती का अचानक लापता होना एक पहेली बना हुआ है जिसे सुलझाने के लिए पुलिस के बड़े अधिकारी भी इसमें कूद पड़े हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस गुत्थी को कब तक सुलझा पाती है।
करीब तीन माह पहले युवती बालू में अपने किराये के मकान से अचानक लापता हो गई। नूरपुर में आखिरी बार उसे जिसके साथ देखा गया, पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया। पेशे से वह व्यक्ति शिक्षक है, जिसे निलंबित भी किया जा चुका है। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार युवती नूरपुर के बाद कहां लापता हो गई। इसमें सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने बताया कि पुलिस लापता को तलाश करने के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। जल्द ही उसे तलाश कर लिया जाएगा।
Trending Videos
करीब तीन माह पहले युवती बालू में अपने किराये के मकान से अचानक लापता हो गई। नूरपुर में आखिरी बार उसे जिसके साथ देखा गया, पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया। पेशे से वह व्यक्ति शिक्षक है, जिसे निलंबित भी किया जा चुका है। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार युवती नूरपुर के बाद कहां लापता हो गई। इसमें सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने बताया कि पुलिस लापता को तलाश करने के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। जल्द ही उसे तलाश कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन