सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Chamba News ›   The union will honor the Deputy Commissioner for his excellent work during the disaster

Chamba News: आपदा में बेहतरीन कार्य के लिए उपायुक्त को सम्मानित करेगा संघ

संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा Updated Sun, 14 Sep 2025 06:46 AM IST
विज्ञापन
The union will honor the Deputy Commissioner for his excellent work during the disaster
चंबा के धड़ोग में बैठक के दौरान मौजूद सेवानिवृत भीमराव अंबेडकर कर्मचारी संघ के पदा​धिकारी।संवाद
विज्ञापन
चंबा। डॉ. भीमरॉव आंबेडकर सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं वरिष्ठ नागरिक संघ की बैठक की अध्यक्षता पदाधिकारी जितेंद्र सूर्या ने की। बैठक में सर्वप्रथम जिला चंबा में आई आपदा के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। साथ ही शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की गई। बैठक में पदाधिकारियों ने बताया कि एक तरफ जहां आपदा के दौरान लोगों की सुरक्षा और बचाव के लिए प्रशासन कार्य कर रहा था तो वहीं, दूसरी तरफ शहर के कुछ पढ़े-लिखे लोगों ने धरने-प्रदर्शन और प्रशासन के खिलाफ बयानबाजी की। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मामले को लेकर गलत बयानबाजी और आपदा में धरने करने वाले लोगों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि आपदा के दौरान बेहतरीन कार्य करने पर उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल को आगामी दिनों में सम्मानित किया जाएगा। पदाधिकारियों ने आपदा के दौरान जिला प्रशासन की ओर से किए गए राहत एवं बचाव कार्य की खूब प्रशंसा की। पदाधिकारियों ने बताया कि आपदा के दौरान उपायुक्त मुकेश रेपसवाल अग्रसर रहे। उन्होंने हरेक सुविधा मणिमहेश यात्रियों को भरमौर से चंबा तक उपलब्ध करवाई। इसके अलावा विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं सहित स्थानीय लोगों ने भी आपदा में बेहतरीन कार्य किया है, जो सराहनीय है। बैठक में सरकार द्वारा घोषित तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की किस्त का भुगतान न करने पर रोष प्रकट किया गया। बैठक में सदस्यों ने बताया कि सरकार पेंशनरों के पेंशन संशोधन के बकाया वित्तीय लाभों का भुगतान नहीं कर रही है। इससे पेंशनरों को काफी दिक्कतें पेश आ रही है।
loader
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed