{"_id":"696680148434c65c55028308","slug":"there-should-be-arrangement-of-cameras-in-shri-lakshminath-temple-chamba-news-c-88-1-ssml1004-171911-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में हो कैमरों की हो व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में हो कैमरों की हो व्यवस्था
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Tue, 13 Jan 2026 10:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर की मरम्मत और सौंदर्यीकरण के कार्य काफी समय से लंबित पड़े हैं। मंदिर के जीर्णोद्धार और अन्य महत्वपूर्ण कार्य करवाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग उपायुक्त चंबा से मिले। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा की दृृष्टि से मंदिर में कैमरों की व्यवस्था करवाने की मांग की।
साथ ही सुझाव दिया कि श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के होर्डिंग चंबा के मुख्य प्रवेश स्थलों पर जैसे चकी, कटोरी बंगला, तुन्नुहट्टी, जोत, खज्जियार, तलेरू, मैहला और लाहडू आदि स्थानों पर लगाए जाएं। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में शौचालय की व्यवस्था और आवश्यक जीर्णोद्धार एनएचपीसी की सहायता से करवाने व जूते खोलने की जगह को लेकर व्यवस्था करने की मांग की। साथ ही रसोईघर का जीर्णोद्धार करवाने की व्यवस्था करने और धाम के स्थान का सुचारू प्रबंधन करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रबंधन पर विचार कर आमदनी में बढ़ोतरी के लिए प्रयास करना चाहिए। इसके साथ धाम क्षेत्र में स्टोर किसी भी समय गिरकर अप्रिय घटना को आमंत्रण दे सकता है, इस समस्या का हल हो और श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर समूह को चंबा चलो अभियान का केंद्र बनाया जा सकता है।
Trending Videos
साथ ही सुझाव दिया कि श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के होर्डिंग चंबा के मुख्य प्रवेश स्थलों पर जैसे चकी, कटोरी बंगला, तुन्नुहट्टी, जोत, खज्जियार, तलेरू, मैहला और लाहडू आदि स्थानों पर लगाए जाएं। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में शौचालय की व्यवस्था और आवश्यक जीर्णोद्धार एनएचपीसी की सहायता से करवाने व जूते खोलने की जगह को लेकर व्यवस्था करने की मांग की। साथ ही रसोईघर का जीर्णोद्धार करवाने की व्यवस्था करने और धाम के स्थान का सुचारू प्रबंधन करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रबंधन पर विचार कर आमदनी में बढ़ोतरी के लिए प्रयास करना चाहिए। इसके साथ धाम क्षेत्र में स्टोर किसी भी समय गिरकर अप्रिय घटना को आमंत्रण दे सकता है, इस समस्या का हल हो और श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर समूह को चंबा चलो अभियान का केंद्र बनाया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन