{"_id":"69634bcfbec10c38f70b5286","slug":"himachal-news-sugar-will-get-one-month-quota-consumers-will-have-to-wait-for-the-previous-quota-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: चीनी का मिलेगा एक माह का कोटा, पिछले कोटे के लिए अभी उपभोक्ताओं को करना होगा इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: चीनी का मिलेगा एक माह का कोटा, पिछले कोटे के लिए अभी उपभोक्ताओं को करना होगा इंतजार
संवाद न्यूज एजेंसी, धर्मशाला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:35 PM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश में सस्ते राशन की दुकानों में जनवरी महीने का राशन पहुंचना शुरू हो गया है। वहीं, उपभोक्ताओं को डिपो में जनवरी की चीनी का कोटा ही दिया जाएगा।
चीनी
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन माह से चीनी का इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं का अब इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश की उचित मूल्य की दुकानों में चीनी की सप्लाई इस माह से पहुंचना शुरू हो गई है।
Trending Videos
उपभोक्ताओं को डिपो में जनवरी की चीनी का कोटा ही दिया जाएगा। सस्ते राशन की दुकानों में जनवरी महीने का राशन पहुंचना शुरू हो गया है। लेकिन उपभोक्ताओं को पिछले तीन माह से सस्ते राशन की दुकानों में चीनी का कोटा नहीं मिल रहा था, इस कारण उपभोक्ताओं को बाजार से चीनी खरीदकर अतिरिक्त खर्चा करना पड़ रहा था। लेकिन अब उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत है। हिमाचल प्रदेश में करीब 19.5 लाख राशन कार्डधारक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि शिमला से नवंबर माह में चीनी का टेंडर न होने के कारण प्रदेश के डिपुओं में चीनी की सप्लाई नहीं पहुंच रही थी। डिपो संचालक दुकानों में पड़े अतिरिक्त कोटे को ही उपभोक्ताओं में वितरीत कर रहे थे। जबकि प्रदेश के काफी उपभोक्ता चीनी से वंचित थे, लेकिन इस बार उपभोक्ताओं को केवल जनवरी माह का कोटा ही दिया जाएगा।
खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि इस बार उपभोक्ताओं को चीनी का जनवरी माह का कोटा ही दिया जाएगा।