{"_id":"69600716f45214a84f0510ce","slug":"26-schools-included-in-cm-school-of-excellence-scheme-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-179484-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस योजना में 26 स्कूल शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस योजना में 26 स्कूल शामिल
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Fri, 09 Jan 2026 01:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस योजना के तहत जिले के 26 स्कूलों को शामिल किया गया है। अब आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 में इन स्कूलों में विद्यार्थियों को निजी स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं मिलेंगी।
योजना के तहत स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, आधुनिक कक्षा कक्षों का निर्माण, स्मार्ट क्लास की सुविधा विज्ञान और कंप्यूटर प्रयोगशालाओं का निर्माण कार्य होगा। स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के लिए योग्य शिक्षकों और सहायक स्टाफ की नियुक्ति भी की जाएगी। विशेषज्ञ शिक्षकों की तैनाती से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी का अवसर मिलेगा।
योजना के तहत 26 स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विभिन्न शोधों के लिए आधुनिक प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, शौचालय, पेयजल, खेल मैदान और बिजली व्यवस्था,आईसीटी लैब, कंप्यूटर, प्रोजेक्टर और इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग की ओर से स्कूलों में कार्य को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
सत्र के शुरू में ही स्कूलों में संसाधनों को जुटाने का कार्य शुरू होगा। मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है। संवाद
Trending Videos
योजना के तहत स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, आधुनिक कक्षा कक्षों का निर्माण, स्मार्ट क्लास की सुविधा विज्ञान और कंप्यूटर प्रयोगशालाओं का निर्माण कार्य होगा। स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के लिए योग्य शिक्षकों और सहायक स्टाफ की नियुक्ति भी की जाएगी। विशेषज्ञ शिक्षकों की तैनाती से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी का अवसर मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
योजना के तहत 26 स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विभिन्न शोधों के लिए आधुनिक प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, शौचालय, पेयजल, खेल मैदान और बिजली व्यवस्था,आईसीटी लैब, कंप्यूटर, प्रोजेक्टर और इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग की ओर से स्कूलों में कार्य को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
सत्र के शुरू में ही स्कूलों में संसाधनों को जुटाने का कार्य शुरू होगा। मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है। संवाद