{"_id":"67c35fff2cdcbb520d0289e3","slug":"29-year-old-soldier-who-came-home-for-sisters-wedding-dies-of-heart-attack-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-149542-2025-03-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: बहन की शादी के लिए घर आए 29 वर्षीय सैनिक की हार्ट अटैक से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: बहन की शादी के लिए घर आए 29 वर्षीय सैनिक की हार्ट अटैक से मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Sun, 02 Mar 2025 12:59 AM IST
विज्ञापन

सैनिक दुनीचंद। (फाइल फोटो)
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
रंगस(हमीरपुर)। ग्राम पंचायत स्नाही में बहन की शादी के लिए घर छुट्टी आए 29 वर्षीय सैनिक की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई। 29 वर्षीय सैनिक दुनीचंद अरुणाचल में कार्यरत थे। 19 जनवरी को वह अपनी छोटी बहन की शादी के लिए घर आए थे। तीन दिन पूर्व अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उन्हें सामुदायिक अस्पताल गलोड़ ले गए। वहां पर और ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद चिकित्सकों ने दुनीचंद को डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में तबीयत में सुधार होने के बाद छुट्टी मिलते ही परिजन दुनीचंद को घर ले आए लेकिन शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांगू पहुंचाया। जांच के दौरान चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भारतीय सेना में कार्यरत होने की वजह से सैनिक दुनी चंद की देह को डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवाने के लिए ले जाना पड़ा। शनिवार दोपहर को पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक की देह परिजनों को सौंपी गई। जिसके उपरांत राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ स्नाही में सैनिक दुनीचंद की अंत्येष्टि की गई। इस मौके पर सैन्य टुकड़ी, पुलिस थाना नादौन के थाना प्रभारी निर्मल सिंह व प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार कांगू बलवंत सिंह राणा व सभी क्षेत्र वासियों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। 29 वर्षीय सैनिक दुनीचंद वर्ष 2018 में असम राइफल में भर्ती हुए थे। पंचायत प्रधान सरिता देवी ने कहा कि सैनिक दुनी चंद की विधिवत रूप से राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई।
मृतक सैनिक की छोटी बहन शिवानी ने कहा कि भाई मेरी शादी के लिए छुट्टी लेकर आए थे। शादी की जिम्मेदारी बखूबी निभाने के बाद भाई दुनीचंद ने पहली मार्च को छुट्टी काटकर अरुणाचल जाना था। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में नौकरी करते समय वर्ष 2015 में पिता सुखराम भी अचानक ब्रेन हेमरेज होने से हमें छोड़ कर चले गए थे।

मृतक सैनिक की छोटी बहन शिवानी ने कहा कि भाई मेरी शादी के लिए छुट्टी लेकर आए थे। शादी की जिम्मेदारी बखूबी निभाने के बाद भाई दुनीचंद ने पहली मार्च को छुट्टी काटकर अरुणाचल जाना था। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में नौकरी करते समय वर्ष 2015 में पिता सुखराम भी अचानक ब्रेन हेमरेज होने से हमें छोड़ कर चले गए थे।
सैनिक दुनीचंद। (फाइल फोटो)- फोटो : संवाद
सैनिक दुनीचंद। (फाइल फोटो)- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन