{"_id":"68ee1881f55ab5651c02a3e6","slug":"video-hamirpur-children-and-youth-ran-a-race-to-create-awareness-on-disaster-management-2025-10-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: आपदा प्रबंधन पर जागरूकता के लिए बच्चों, युवाओं ने लगाई दौड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: आपदा प्रबंधन पर जागरूकता के लिए बच्चों, युवाओं ने लगाई दौड़
अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के उपलक्ष्य पर ‘समर्थ-2025’ जागरूकता अभियान के तहत डीडीएमए हमीरपुर ने चार अलग-अलग आयु वर्गों के लिए दौड़ प्रतियोगिता ‘रन फॉर रेजिलियंस’ आयोजित की। इसमें लगभग 258 बच्चों, युवाओं और अन्य लोगों ने भाग लेकर आपदाओं से बचाव का संदेश दिया। उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने सुबह 7:00 बजे हीरानगर के चिल्ड्रन पार्क से इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ‘रन फॉर रेजिलियंस’ का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को आपदाओं से बचाव के प्रति जागरूक करना है। चिल्ड्रन पार्क में आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में एसपी भगत सिंह ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। महिला और पुरूष के चारों अलग-अलग आयु वर्गों में प्रथम पुरस्कार के रूप में 4100 रुपये नकद एवं मेडल प्रदान किए। द्वितीय पुरस्कार 3100 रुपये एवं मेडल और तृतीय पुरस्कार के रूप में 2100 रुपये एवं मेडल प्रदान किए गए। चौथे से दसवें स्थान तक के धावक-धाविकाओं को 500-500 रुपये के पुरस्कार दिए गए। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से लोग आपदा के प्रति जागरूक होंगे। बच्चे और युवा खेलकूद को अपनी आम दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित होंगे। इस अवसर पर एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम संजीत सिंह, डीएसपी नितिन चौहान, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. मोही राम चौहान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।