{"_id":"68c47d9c1479dcbadb070145","slug":"35-kanals-of-land-collapsed-simultaneously-in-samtana-khurd-three-families-became-homeless-shifted-their-belongings-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-166584-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: समताना खुर्द में एक साथ 35 कनाल जमीन धंसी, तीन परिवार हुए बेघर, सामान किया शिफ्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: समताना खुर्द में एक साथ 35 कनाल जमीन धंसी, तीन परिवार हुए बेघर, सामान किया शिफ्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:37 AM IST
विज्ञापन

समताना खुर्द की एससी बस्ती में गिरी मकान की दीवार के साथ छत की सुरक्षा के लिए लगाए गए बांस के प
विज्ञापन
बड़सर(हमीरपुर)। ग्राम पंचायत समताना खुर्द के अंतर्गत एससी बस्ती में 35 कनाल जमीन धंसने से तीन परिवार बेघर हो गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इन परिवार के सदस्यों ने रिहायशी मकानों को खाली कर दिया है।
गौर हो कि पिछले एक सप्ताह से बस्ती में घरों के साथ लगती भूमि लगातार धंस रही हैं, जिससे तीन परिवार अपने रिश्तेदारों के घरों में रहने को मजबूर हैं। परिवार के सदस्यों ने प्रशासन से समाधान के तहत पुनर्निर्वासन की मांग की है। पीड़ित परिवार के सदस्यों में अमरो देवी, चिंतराम और रोशन लाल ने कहा कि वर्ष 2023 में भी उनकी जमीन धंसी थी। उस समय विशेषज्ञों की टीम मिट्टी के सैंपल ले गई थीए ताकि जमीन के धंसने के कारणों का पता लगाया जा सकेए लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है।
अब भारी बारिश के चलते उनके घरों के साथ की जमीन लगातार धंस रही है और दो घरों में दरारों के साथ कमरे गिरने शुरू हो गए हैं। सुरक्षा को देखते हुए परिवार के सदस्यों ने घरों को तो खाली कर दिया हैए लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से उन्हें राहत के तौर पर कोई भी सहायता प्रदान नहीं की गई है। सभी परिवार खेतीबाड़ी से अपना जीवन9यापन करते हैं। ऐसे में 35 कनाल भूमि में खेतों के साथ गोशाला भी पूरी तरह से धंस गई है।
उन्होंने कहा कि बारिश होने पर मकानों के गिरने का खतरा बना हुआ है। परिवार के सदस्यों ने लाखों रुपये खर्च कर इन मकानों का निर्माण किया है। ऐसे में सुरक्षा के चलते उन्हें अन्य जगह भूमि प्रदान की जाए, जिससे जीवन यापन करने में परेशानी न हो।
कोट
बस्ती का निरीक्षण किया गया है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को फौरी सहायता प्रदान की जाएगी। हलका पटवारी ने नुकसान की रिपोर्ट भेज दी है।
-राजेंद्र गौतम, एसडीएम, बड़सर

Trending Videos
गौर हो कि पिछले एक सप्ताह से बस्ती में घरों के साथ लगती भूमि लगातार धंस रही हैं, जिससे तीन परिवार अपने रिश्तेदारों के घरों में रहने को मजबूर हैं। परिवार के सदस्यों ने प्रशासन से समाधान के तहत पुनर्निर्वासन की मांग की है। पीड़ित परिवार के सदस्यों में अमरो देवी, चिंतराम और रोशन लाल ने कहा कि वर्ष 2023 में भी उनकी जमीन धंसी थी। उस समय विशेषज्ञों की टीम मिट्टी के सैंपल ले गई थीए ताकि जमीन के धंसने के कारणों का पता लगाया जा सकेए लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब भारी बारिश के चलते उनके घरों के साथ की जमीन लगातार धंस रही है और दो घरों में दरारों के साथ कमरे गिरने शुरू हो गए हैं। सुरक्षा को देखते हुए परिवार के सदस्यों ने घरों को तो खाली कर दिया हैए लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से उन्हें राहत के तौर पर कोई भी सहायता प्रदान नहीं की गई है। सभी परिवार खेतीबाड़ी से अपना जीवन9यापन करते हैं। ऐसे में 35 कनाल भूमि में खेतों के साथ गोशाला भी पूरी तरह से धंस गई है।
उन्होंने कहा कि बारिश होने पर मकानों के गिरने का खतरा बना हुआ है। परिवार के सदस्यों ने लाखों रुपये खर्च कर इन मकानों का निर्माण किया है। ऐसे में सुरक्षा के चलते उन्हें अन्य जगह भूमि प्रदान की जाए, जिससे जीवन यापन करने में परेशानी न हो।
कोट
बस्ती का निरीक्षण किया गया है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को फौरी सहायता प्रदान की जाएगी। हलका पटवारी ने नुकसान की रिपोर्ट भेज दी है।
-राजेंद्र गौतम, एसडीएम, बड़सर
समताना खुर्द की एससी बस्ती में गिरी मकान की दीवार के साथ छत की सुरक्षा के लिए लगाए गए बांस के प
समताना खुर्द की एससी बस्ती में गिरी मकान की दीवार के साथ छत की सुरक्षा के लिए लगाए गए बांस के प