{"_id":"681cb9d99369497a8e0a5450","slug":"animal-dispensary-bijhari-will-be-ready-in-june-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-155291-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: जून माह में बनकर तैयार होगा पशु औषधालय बिझड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: जून माह में बनकर तैयार होगा पशु औषधालय बिझड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Fri, 09 May 2025 07:32 AM IST
विज्ञापन

बिझड़ी में निर्माणाधीन पशु औषधालय भवन। संवाद

Trending Videos
बिझड़ी(हमीरपुर)। निर्माणाधीन पशु औषधालय बिझड़ी के भवन का 90 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो गया है। तीन मंजिला भवन की तीसरी मंजिल में टिन डालने का कार्य पूरा हो गया है। अब भवन में रंग रोगन, फर्नीचर लगाने और मशीनरी स्थापित करने का कार्य किया जाएगा। मंजिला पशु औषधालय भवन का निर्माण डेढ़ वर्ष पूर्व पुराने भवन को तोड़कर किया जा रहा है। आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन के निर्माण कार्य पर एक करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है।
वर्तमान में पशु औषधालय बिझड़ी के पास अपना भवन न होने से पशुपालन विभाग की ओर से किराये का भवन लिया गया है। पिछले डेढ़ वर्ष से पशु औषधालय किराये के भवन में चलाया जा रहा है। अब एक माह बाद भवन का निर्माण कार्य पूरा होने से चिकित्सकों को परेशानी नहीं होगी। पशुओं का उपचार करने के लिए चिकित्सकों के पास आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन और मशीनरी की सुविधा होगी। औषधालय में पशुओं के माइनर ऑपरेशनों की सुविधा मिलेगी।
पशु औषधालय बिझड़ी के भवन का 90 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो गया है। भवन में रंग रोगन, फर्नीचर लगाने और मशीनरी स्थापित करने का कार्य किया जाएगा। एक माह के भीतर कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
- डॉ. कतना, उपनिदेशक पशुपालन विभाग हमीरपुर
विज्ञापन
Trending Videos
वर्तमान में पशु औषधालय बिझड़ी के पास अपना भवन न होने से पशुपालन विभाग की ओर से किराये का भवन लिया गया है। पिछले डेढ़ वर्ष से पशु औषधालय किराये के भवन में चलाया जा रहा है। अब एक माह बाद भवन का निर्माण कार्य पूरा होने से चिकित्सकों को परेशानी नहीं होगी। पशुओं का उपचार करने के लिए चिकित्सकों के पास आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन और मशीनरी की सुविधा होगी। औषधालय में पशुओं के माइनर ऑपरेशनों की सुविधा मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पशु औषधालय बिझड़ी के भवन का 90 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो गया है। भवन में रंग रोगन, फर्नीचर लगाने और मशीनरी स्थापित करने का कार्य किया जाएगा। एक माह के भीतर कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
- डॉ. कतना, उपनिदेशक पशुपालन विभाग हमीरपुर