सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Hamirpur (Himachal) News ›   Ind Pak tension: Himachal Technical University postponed HPCET, HPU Shimla will continue

Himachal: सीमा पर तनाव के बीच तकनीकी विश्वविद्यालय ने स्थगित की प्रवेश परीक्षा, एचपीयू शिमला जारी रखेगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हमीरपुर/शिमला Published by: Krishan Singh Updated Fri, 09 May 2025 11:42 AM IST
विज्ञापन
सार

 तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने 10 और 11 मई को प्रस्तावित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एचपीसीईटी-2025) स्थगित किया है। जल्द ही परीक्षा नई तिथि घोषित की जाएगी।
 

Ind Pak tension: Himachal Technical University postponed HPCET, HPU Shimla will continue
हिमाचल तकनीकी विश्वविद्यालय - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से 10 और 11 मई को आयोजित होने वाले प्रस्तावित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एचपीसीईटी-2025) को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है। प्रवेश परीक्षा के लिए तकनीकी विवि ने प्रदेश के 15 स्थानों और एक परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ में स्थापित किया था। सबसे ज्यादा चार परीक्षा केंद्र कांगड़ा जिले में स्थापित किए हैं। इसके अलावा मंडी जिले में दो, हमीरपुर दो, शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, उना, चंबा, कुल्लू जिले में एक-एक परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है। इस वर्ष पहली बार तकनीकी विवि व संबद्ध शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए 10517 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, जिसमें स्नातक विषयों में 9782 और स्नातकोत्तर  में 735 आवेदन हैं।

Trending Videos


बीटेक में 5387, बी फार्मेसी 3408, एमसीए 322 एमबीए 346, बीएचएमसीटी 38, बीएससी एचएम 50, एमएससी फिजिक्स  25, एमएससी पर्यावरण विज्ञान 23 और एमबीए पर्यटन में 11 आवेदन आए हैं। तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि एचपीसीईटी-2025 की परीक्षा के लिए चंडीगढ़ सहित प्रदेश के 10 जिले में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। लेकिन अब इस परीक्षा को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। 10 मई को सुबह के सत्र में बीटेक (डायरेक्ट एंट्री), बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) व एमएससी भौतिक विज्ञान और शाम के सत्र में एमबीए, एमबीए पर्यटन, एमसीए, बीएससी (एचएम एंड सीटी) व बीएचएमसीटी की प्रवेश परीक्षा और  11 मई को सुबह के सत्र में एमएससी पर्यावरण विज्ञान की प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं, प्रदेश में किए अलर्ट के बावजूद एचपीयू शिमला की यूजी परीक्षाएं तय शेड्यूल के अनुसार जारी रहेगी। हालांकि, हालात और खराब होने की सूरत में विवि में परीक्षाओं, प्रवेश परीक्षाओं को लेकर आज बैठक हो रही है। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल काैशल ने कहा कि परीक्षाएं तय शेड्यूल के अनुसार ही जारी रहेंगी। प्रशासन आज इस संबंध में बैठक करेगा। बैठक में चर्चा के बाद यदि कोई फैसला लिया जाता है तो उसकी सूचना सार्वजनिक कर दी जाएगी। 

आईपीएल की टीमें धर्मशाला से हुईं रवाना
भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति के कारण गुरुवार को मैच बीच में ही रोकना पड़ा था। शुक्रवार को  11 मई का प्रस्तावित मैच भी पहले ही अहमदाबाद शिफ्ट हो चुका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों को धर्मशाला से दिल्ली भेजने के लिए विशेष व्यवस्था की। बीसीसीआई ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ ही ब्रॉडकास्ट की पूरी टीम को वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली रवाना किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed