{"_id":"681c955d8f53ede3d4065140","slug":"now-street-food-hub-will-not-be-built-at-bhota-chowk-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-155247-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: अब भोटा चौक पर नहीं बनेगा स्ट्रीट फूड हब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: अब भोटा चौक पर नहीं बनेगा स्ट्रीट फूड हब
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Fri, 09 May 2025 06:56 AM IST
विज्ञापन

नगर निगम कार्यालय हमीरपुर। संवाद

Trending Videos
हमीरपुर। नगर निगम हमीरपुर के भोटा चौक पर प्रस्तावित स्ट्रीट फूड हब के निर्माण के लिए जगह कम पड़ गई है। स्ट्रीट फूड हब का निर्माण कार्य जगह कम होने के कारण अन्य जगह किया जाएगा। नगर निगम की ओर से निर्माण कार्य के लिए चयनित साइट को विभागीय अधिकारियों ने स्थगित कर दिया है। अब निर्माण कार्य के लिए नए सिरे से जगह को ढूंढी जाएगी।
नगर निगम की ओर से पहले पक्का भरो और बाद में भोटा चौक पर स्थित शापिंग कांप्लेक्स पर निर्माण करवाने के लिए जगह चिह्नित की थी लेकिन दोनों ही स्थानों पर जगह कम होने से निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। प्रथम चरण में पक्का भरो मेें स्ट्रीट फूड हब के लिए चयनित जगह पर पार्किंग का संचालन किया जा रहा है जबकि भोटा चौक पर निर्माण कार्य को लेकर जगह कम पड़ गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हमीरपुर दौरे के दौरान 20 अक्तूबर 2024 को पक्का भरो में स्ट्रीट फूड हब के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी थी। शिलान्यास के बाद नगर निगम की ओर से पक्का भरो में स्ट्रीट फूड हब के लिए जगह कम बताते हुए पार्किंग खोल दी और स्ट्रीट फूड हब को शहर के बीचोंबीच खोलने का निर्णय लिया गया। अब दो जगह स्थल कम पड़ने से निगम ने अन्य जगह चिह्नित करने का निर्णय लिया है ताकि शहर के आस पास लोगों को सुविधा मिल सके।
स्ट्रीट फूड हब में खुलनी हैं चाइनीज खाने की दुकानें
स्ट्रीट फूड हब में चाइनीज खाने की एक साथ दो दर्जन से अधिक दुकानें खोली जाएंगी। स्ट्रीट फूड हब की दुकानों को किराये पर आवंटित किया जाएगा। जिसमें दुकानदार कम दाम पर दुकानों को किराये पर ले सकेंगे।
अभी हाल ही में कार्यभार संभाला है। भोटा चौक पर प्रस्तावित फूड हब के निर्माण को लेकर स्थिति के बारे में रिपोर्ट ली जाएगी ताकि मामले का पता किया जा सके।
-अभिषेक गर्ग, आयुक्त, नगर निगम हमीरपुर
विज्ञापन
Trending Videos
नगर निगम की ओर से पहले पक्का भरो और बाद में भोटा चौक पर स्थित शापिंग कांप्लेक्स पर निर्माण करवाने के लिए जगह चिह्नित की थी लेकिन दोनों ही स्थानों पर जगह कम होने से निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। प्रथम चरण में पक्का भरो मेें स्ट्रीट फूड हब के लिए चयनित जगह पर पार्किंग का संचालन किया जा रहा है जबकि भोटा चौक पर निर्माण कार्य को लेकर जगह कम पड़ गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हमीरपुर दौरे के दौरान 20 अक्तूबर 2024 को पक्का भरो में स्ट्रीट फूड हब के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी थी। शिलान्यास के बाद नगर निगम की ओर से पक्का भरो में स्ट्रीट फूड हब के लिए जगह कम बताते हुए पार्किंग खोल दी और स्ट्रीट फूड हब को शहर के बीचोंबीच खोलने का निर्णय लिया गया। अब दो जगह स्थल कम पड़ने से निगम ने अन्य जगह चिह्नित करने का निर्णय लिया है ताकि शहर के आस पास लोगों को सुविधा मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्ट्रीट फूड हब में खुलनी हैं चाइनीज खाने की दुकानें
स्ट्रीट फूड हब में चाइनीज खाने की एक साथ दो दर्जन से अधिक दुकानें खोली जाएंगी। स्ट्रीट फूड हब की दुकानों को किराये पर आवंटित किया जाएगा। जिसमें दुकानदार कम दाम पर दुकानों को किराये पर ले सकेंगे।
अभी हाल ही में कार्यभार संभाला है। भोटा चौक पर प्रस्तावित फूड हब के निर्माण को लेकर स्थिति के बारे में रिपोर्ट ली जाएगी ताकि मामले का पता किया जा सके।
-अभिषेक गर्ग, आयुक्त, नगर निगम हमीरपुर