सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Hamirpur (Himachal) News ›   Attack on Chitta in Dhamdiana, smugglers will now be excluded from profit schemes

Hamirpur (Himachal) News: धमड़ियाणा में चिट्टे पर चोट, अब लाभ की योजनाओं से बाहर होंगे तस्कर

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.) Updated Thu, 22 Jan 2026 01:48 AM IST
विज्ञापन
Attack on Chitta in Dhamdiana, smugglers will now be excluded from profit schemes
धमड़ियाण पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में उपस्थित महिलाएं। संवाद
विज्ञापन
संजीव वालिया
Trending Videos




सुजानपुर (हमीरपुर)। जिले की धमड़ियाणा पंचायत ने चिट्टे पर चोट करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। पंचायत में अब चिट्टा तस्करी में संलिप्त लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।
पंचायत का कोई भी व्यक्ति चिट्टे के कारोबार में संलिप्त पाया जाता है, तो सभी वार्डों के लोग उसके पूरे परिवार का बहिष्कार करेंगे और तत्काल प्रभाव से बीपीएल सहित अन्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से से नाम हटा दिया जाएगा। विकास खंड सुजानपुर की धमड़ियाणा पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में ग्रामीणों ने नशा मुक्ति हिमाचल अभियान के तहत शपथ लेकर यह प्रस्ताव पारित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन




ग्राम पंचायत धमड़ियाणा के कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे चिट्टे के खिलाफ आयोजित ग्राम सभा में 80 फीसदी से अधिक महिलाएं मौजूद हैं। पंचायत प्रतिनिधियों ने सभा के शुरुआत पर चर्चा के विषय को रखा। सभा में उपस्थित महिलाओं ने विषय को सराहते हुए तालियां बजाईं। इस बीच चिट्टे के दलदल में फंसे युवा पीढ़ी के मामलों की चर्चा हुई।
पंचायत में चिट्टा पांव न पसारे, इसके लिए महिलाएं बड़ी संख्या में ग्राम सभा में पहुंची हैं। एक महिला खड़ी होकर कहती है कि जिसके पास नशे के लिए पैसा है, उन्हें सरकारी योजनाओं की क्या जरूरत है। पंचायत को चाहिए ऐसे लोगों को सभी कल्याणकारी योजनाओं से बाहर करे। इसके लिए बाकायदा वार्ड पंच और प्रधान कार्य करें और विभाग को इसकी सूचना देकर ऐसे लोगों को तमाम लाभ की योजनाओं से ग्राम सभा के माध्यम से बाहर करें।
उन्होंने पंचायत को नशा मुक्त बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर अपना पूर्ण योगदान देने का आश्वासन दिया। पंचायत में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नशे के खात्मे को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। पंचायत प्रधान ने सभा का एजेंडा प्रस्तुत करते हुए ग्रामीणों का पक्ष सुनकर नशे में संलिप्त व्यक्ति को सरकारी लाभान्वित योजनाओं से हटाने, बीपीएल सूची से नाम काटने और विकास कार्यों में कोई भी सहयोग न देने के साथ पंचायत से पूर्णतया बहिष्कृत करने का प्रस्ताव पारित किया।
सभा के अंत में जिंदगी को हां और चिट्टे को न का संकल्प भी लिया गया। इस मौके पर पंचायत सचिव मीना कुमारी, उपाध्यक्ष विक्रम, वार्ड सदस्य सुरेश नीलम, कंचन, अमरो देवी और बीडीसी शारदा देवी सहित अन्य मौजूद रहे।



यहां हुईं ग्राम सभाएं


सुजानपुर विकास खंड के पंचायत निरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि चिट्टे के खिलाफ पंचायत बनाल, बैरी, बीड बगहेड़ा, चबूतरा, चलोह चमियाणा, धमडियाणा, डूहक, जंगल, जोल, करोट, लंबरी, मनिहाल, पनोह और री में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया।


कोट्स

पंचायत में नशे के खात्मे और ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा में ग्रामीणों के सहयोग से नशे में संलिप्त व्यक्ति व परिवार का बहिष्कार करने व सरकारी योजनाओं से वंचित रखने का निर्णय लिया गया है। -वामदेव, प्रधान, धमड़ियाणा पंचायत


नशे में नौजवान बेरोजगार युवा अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। नशे के खिलाफ एकजुट होकर सभी को मिलकर मुहिम चलानी चाहिए। -मल्लिका देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में नशे के खिलाफ अभियान चलाकर बेहतरीन निर्णय लिए गए हैं। अगर युवा पीढ़ी सुरक्षित होगी, तभी कल सुरक्षित होगा। -निशा देवी, महिला मंडल सदस्य

धमड़ियाण पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में उपस्थित महिलाएं। संवाद

धमड़ियाण पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में उपस्थित महिलाएं। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article