{"_id":"697134175a3b31a103050d33","slug":"seven-people-including-a-couple-arrested-with-5361-grams-of-chitta-in-two-cases-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-180994-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: दो मामलों में दंपती सहित सात लोग 53.61 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: दो मामलों में दंपती सहित सात लोग 53.61 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Thu, 22 Jan 2026 01:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। पुलिस थाना हमीरपुर के तहत चिट्टे के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो विभिन्न मामलों में एक दंपती सहित सात लोगों को 53.61 चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
प्रतापनगर में पकड़े गए पांच आरोपियों में एक दंपती भी शामिल है, जबकि भोटा में दो युवक चिट्टे के साथ धरे गए हैं। सदर पुलिस टीम की ओर से बीते मंगलवार शाम को कार्रवाई कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन पांच आरोपियों में से कई के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस के केस दर्ज हैं।
पहले मामले में पुलिस ने प्रतापनगर वार्ड नंबर 3 में चिट्टे के साथ पकड़े आरोपियों की पहचान राजेश कुमार (32) निवासी प्रतापनगर, ललित ठाकुर (42) निवासी गांव कोहलड़ी, झनियारा, नरेश कुमार (26) निवासी गांव अणु कलां, आदित्य पंडित (36) निवासी प्रताप गली और उसकी पत्नी अनु कुमारी (26) के रूप में हुई है।
इन आरोपियों से 39.78 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी राजेश उर्फ राका के खिलाफ एनडीपीएस के पांच से अधिक केस दर्ज हैं। वह तस्करी के एक मामले में कई साल तक कैद काट चुका है। वहीं, सुनील और नरेश के खिलाफ भी पहले से चिट्टा तस्करी के केस दर्ज हैं।
दूसरे मामले में पुलिस ने भोटा के नजदीक कनौल में 13.83 ग्राम चिट्टे के साथ बाइक सवार सुखविंद्र सिंह पुत्र रमेश चंद निवासी गोंदपुर तहसील हरोली, जिला ऊना व साहिल निवासी पत्थलियार तहसील बड़सर जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया है। साहिल के खिलाफ पहले से एनडीपीएस के कई केस दर्ज हैं। आशंका है कि यह ऊना से चिट्टा लेकर आ रहे थे।
वहीं, प्रतापनगर में चिट्टे के साथ राजेश कुमार को उसके घर से दबोचा गया है। इस आरोपी पर चिट्टा तस्करी के पहले से ही कई केस दर्ज हैं। आरोपी ने चिट्टे को घर पर बिस्तर पर बिछाई चादर के नीचे छिपा रखा था।
पुलिस जांच में यह भी पाया गया है कि यहां पर आरोपी चिट्टे का सेवन कर रहे थे। हमीरपुर अदालत से सभी आरोपियों को 24 जनवरी तक पुलिस रिमांड मिली है।
Trending Videos
हमीरपुर। पुलिस थाना हमीरपुर के तहत चिट्टे के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो विभिन्न मामलों में एक दंपती सहित सात लोगों को 53.61 चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
प्रतापनगर में पकड़े गए पांच आरोपियों में एक दंपती भी शामिल है, जबकि भोटा में दो युवक चिट्टे के साथ धरे गए हैं। सदर पुलिस टीम की ओर से बीते मंगलवार शाम को कार्रवाई कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन पांच आरोपियों में से कई के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस के केस दर्ज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले मामले में पुलिस ने प्रतापनगर वार्ड नंबर 3 में चिट्टे के साथ पकड़े आरोपियों की पहचान राजेश कुमार (32) निवासी प्रतापनगर, ललित ठाकुर (42) निवासी गांव कोहलड़ी, झनियारा, नरेश कुमार (26) निवासी गांव अणु कलां, आदित्य पंडित (36) निवासी प्रताप गली और उसकी पत्नी अनु कुमारी (26) के रूप में हुई है।
इन आरोपियों से 39.78 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी राजेश उर्फ राका के खिलाफ एनडीपीएस के पांच से अधिक केस दर्ज हैं। वह तस्करी के एक मामले में कई साल तक कैद काट चुका है। वहीं, सुनील और नरेश के खिलाफ भी पहले से चिट्टा तस्करी के केस दर्ज हैं।
दूसरे मामले में पुलिस ने भोटा के नजदीक कनौल में 13.83 ग्राम चिट्टे के साथ बाइक सवार सुखविंद्र सिंह पुत्र रमेश चंद निवासी गोंदपुर तहसील हरोली, जिला ऊना व साहिल निवासी पत्थलियार तहसील बड़सर जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया है। साहिल के खिलाफ पहले से एनडीपीएस के कई केस दर्ज हैं। आशंका है कि यह ऊना से चिट्टा लेकर आ रहे थे।
वहीं, प्रतापनगर में चिट्टे के साथ राजेश कुमार को उसके घर से दबोचा गया है। इस आरोपी पर चिट्टा तस्करी के पहले से ही कई केस दर्ज हैं। आरोपी ने चिट्टे को घर पर बिस्तर पर बिछाई चादर के नीचे छिपा रखा था।
पुलिस जांच में यह भी पाया गया है कि यहां पर आरोपी चिट्टे का सेवन कर रहे थे। हमीरपुर अदालत से सभी आरोपियों को 24 जनवरी तक पुलिस रिमांड मिली है।