{"_id":"697133a6639b2c927f0c4272","slug":"deputy-commissioner-gave-instructions-to-municipal-corporation-for-disposal-of-garbage-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1026-180872-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: उपायुक्त ने नगर निगम को दिए कचरा निपटाने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: उपायुक्त ने नगर निगम को दिए कचरा निपटाने के निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Thu, 22 Jan 2026 01:44 AM IST
विज्ञापन
दुगनेहड़ी में डंपिंग साइट में कूड़े के कैपिंग के विरोध में उपायुक्त से मिलने पहुंची सर्वजन कल्य
विज्ञापन
हमीरपुर। नगर निगम की दुगनेहड़ी में स्थित डंपिंग साइट (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट साइट) पर करीब 25 वर्षों से पड़े कूड़े के निपटान को लेकर उपायुक्त हमीरपुर गंधर्वा राठौड़ ने नगर निगम को 10 फरवरी तक निपटान करने के निर्देश जारी किए हैं।
बुधवार को लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कूड़े के कैपिंग का विरोध जताया। एनजीओ सर्वजन कल्याण सभा हमीरपुर की महिला प्रमुख रीता शास्त्री, नीना शर्मा व बबीता शर्मा ने बुधवार को उपायुक्त को ज्ञापन दिया। रीता शास्त्री व अन्य ग्रामीणाें का कहना है कि नगर निगम ने एनजीटी को कूड़े का पूरा निपटान करने का आश्वासन दिया था, मगर इसके बाद अभी तक 2500 मीट्रिक टन कूड़ा अभी वहां पर पड़ा हुआ है तथा नगर निगम इस कूड़े का निपटान करने के स्थान पर इसे दबाने का काम करके इसकी कैपिंग करने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि यह डंपिंग साइट चरांद है तथा इसे यहां से खाली किया जाना चाहिए और इसे दूसरी जगह शिफ्ट करना चाहिए। लोगाें ने कहा कि दस फरवरी तक अगर नगर निगम इस कूड़े का निपटान नहीं करती है तो लोग एनजीटी का दरवाजा खटखटाएंगे।
लोगों का कहना है कि यहां पर बदबू से बुरा हाल है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। रीता शास्त्री ने कहा कि डीसी हमीरपुर की ओर से दस फरवरी तक निगम के अधिकारियों को कचरे का निपटान करने के निर्देश देकर समस्या के समाधान का आश्वासन लोगों को दिया गया है।
-- -
डंपिंग साइट को लेकर उपायुक्त के साथ मिलकर निरीक्षण किया जाएगा, ताकि उपायुक्त महोदय को भी वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया जा सके। इसके बाद जो भी निर्देश होंगे, उनका पालन किया जाएगा। -राम प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम हमीरपुर
Trending Videos
बुधवार को लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कूड़े के कैपिंग का विरोध जताया। एनजीओ सर्वजन कल्याण सभा हमीरपुर की महिला प्रमुख रीता शास्त्री, नीना शर्मा व बबीता शर्मा ने बुधवार को उपायुक्त को ज्ञापन दिया। रीता शास्त्री व अन्य ग्रामीणाें का कहना है कि नगर निगम ने एनजीटी को कूड़े का पूरा निपटान करने का आश्वासन दिया था, मगर इसके बाद अभी तक 2500 मीट्रिक टन कूड़ा अभी वहां पर पड़ा हुआ है तथा नगर निगम इस कूड़े का निपटान करने के स्थान पर इसे दबाने का काम करके इसकी कैपिंग करने जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि यह डंपिंग साइट चरांद है तथा इसे यहां से खाली किया जाना चाहिए और इसे दूसरी जगह शिफ्ट करना चाहिए। लोगाें ने कहा कि दस फरवरी तक अगर नगर निगम इस कूड़े का निपटान नहीं करती है तो लोग एनजीटी का दरवाजा खटखटाएंगे।
लोगों का कहना है कि यहां पर बदबू से बुरा हाल है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। रीता शास्त्री ने कहा कि डीसी हमीरपुर की ओर से दस फरवरी तक निगम के अधिकारियों को कचरे का निपटान करने के निर्देश देकर समस्या के समाधान का आश्वासन लोगों को दिया गया है।
डंपिंग साइट को लेकर उपायुक्त के साथ मिलकर निरीक्षण किया जाएगा, ताकि उपायुक्त महोदय को भी वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया जा सके। इसके बाद जो भी निर्देश होंगे, उनका पालन किया जाएगा। -राम प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम हमीरपुर