{"_id":"67c35b7e650eb5ff3e0b1ab9","slug":"get-problems-resolved-through-cm-helpline-whatsapp-chatbot-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-149502-2025-03-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: सीएम हेल्पलाइन व्हाट्सएप चैटबोट से करवाएं समस्याओं का निवारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: सीएम हेल्पलाइन व्हाट्सएप चैटबोट से करवाएं समस्याओं का निवारण
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Sun, 02 Mar 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। 1100 नंबर पर उपलब्ध मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन को और प्रभावी बनाने तथा जनसमस्याओं का त्वरित निवारण सुनिश्चित करने के लिए व्हाट्सएप चैटबोट भी शुरू किया गया है। एडीएम राहुल चौहान ने बताया कि अब 1100 नंबर के अलावा मोबाइल नंबर 9418601100 पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व्हाट्सएप चैटबोट सुविधा आरंभ की गई है। इसमें कई नए फीचर्स का प्रावधान किया गया है। इस नंबर पर अंग्रेजी में हाय का मैसेज भेजते ही व्हाट्सएप चैट पर इंटरैक्टिव मेन्यु आ जाता है, जिसमें शिकायत के पंजीकरण, हेल्पलाइन से कॉल बैक सुविधा, शिकायत के ताजा स्टेटस और कई अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए शिकायतकर्ता का हिंदी या अंग्रेजी में बहुत ही सरल शब्दों में मार्गदर्शन किया जाता है। इसमें शिकायतकर्ताओं की ओर से फीडबैक देने का प्रावधान और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने की सुविधा भी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व्हाट्सएप चैटबोट के माध्यम से कोई भी नागरिक अपनी समस्या का त्वरित निवारण करवा सकता है। आम लोगों को इस आधुनिक एवं त्वरित सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने जिला के सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व्हाट्सएप चैटबोट का व्यापक प्रचार-प्रसार करनेे के निर्देश दिए हैं, ताकि आम लोग इसका लाभ उठा सकें।
