{"_id":"6967f133e4b9f9633904942e","slug":"girl-injured-in-road-accident-in-salasi-dies-at-aiims-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-180205-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: सलासी में सड़क दुर्घटना में घायल लड़की की एम्स में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: सलासी में सड़क दुर्घटना में घायल लड़की की एम्स में मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Thu, 15 Jan 2026 01:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। सदर थाना के तहत सलासी में बस में तोड़फोड़ और मारपीट की वारदात के बाद कुछ ही दूरी पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने पर घायल हुई लड़की की एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई है। यह अनाथ लड़की अपनी नानी के घर बकारटी में रहती थी। बीते वीरवार को कुछ युवकों ने सलासी में निजी बस को रोक कर तोड़फोड़ और चालक-परिचालक से मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। वारदात के बाद आरोपी मौके से अपनी गाड़ियों में भाग गए थे। इस वारदात के दौरान यह लड़की भी आरोपियों के साथ मौजूद थी। यहां पर मारपीट के बाद भागते एक आरोपी ने पक्का भरो के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक को कार से टक्कर मार दी थी। इस दौरान कार में सवार लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसे एक निजी बस ऑपरेटर ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए पहुंचाया था। यहां पर लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स बिलासपुर में रेफर किया गया था। पिछले कुछ दिनों से लड़की कोमा में थी और जिंदगी और मौत से जूझ रही थी। आखिरकार बुधवार को लड़की ने दम तोड़ दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर राजेश ने कहा कि लड़की की उपचार के दौरान मौत हो गई है। मामले में नियमों के तहत जांच की जा रही है।
Trending Videos