{"_id":"68ed3bfcca093687120da8b3","slug":"half-of-the-pensioners-did-not-receive-their-august-pension-soni-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-169984-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"आधे पेंशनरों को नहीं मिली अगस्त महीने की पेंशन : सोनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आधे पेंशनरों को नहीं मिली अगस्त महीने की पेंशन : सोनी
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Tue, 14 Oct 2025 06:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। एचआरटीसी पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति हमीरपुर इकाई की बैठक चालक प्रशिक्षण केंद्र हमीरपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति प्रधान केएल सोनी ने की। बैठक में हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच के कार्यकारी अध्यक्ष अजमेर ठाकुर, कल्याण मंच के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश, जिला सचिव बलवीर पटियाल एवं कल्याण संगठन के जिला प्रधान हुकम चंद आदि मौजूद रहे।
सोनी ने बताया कि अक्तूबर माह की 13 तारीख हो गई है। अभी तक आधे पेंशनरों को अगस्त महीने की पेंशन तक नहीं मिली है। सितंबर माह की पेंशन अभी तक जारी नहीं हुई है। परिवहन पेंशनरों के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है। इसका जवाब शिमला मुख्यालय में 15 अक्तूबरको होने वाले धरने में दिया जाएगा।
कल्याण मंच के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने बताया कि सरकार 1-1-2016 के संशोधित वेतनमान के करोड़ों रुपये पर कुंडली मार कर बैठी है। सरकार ने तीन साल में सिर्फ चार प्रतिशत महंगाई भत्ता ही दिया है जबकि 16 फीसदी महंगाई भत्ते को लटकाने का काम किया है। 15 अक्तूबर को एचआरटीसी पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति हिमाचल प्रदेश के बैनर तले 8500 परिवहन पेंशनर संयुक्त रूप से शिमला में धरना देंगे। बैठक में रामलाल, सुखदेव, नंदलाल, कुवलंत, विक्रम राणा आदि मौजूद रहे।

सोनी ने बताया कि अक्तूबर माह की 13 तारीख हो गई है। अभी तक आधे पेंशनरों को अगस्त महीने की पेंशन तक नहीं मिली है। सितंबर माह की पेंशन अभी तक जारी नहीं हुई है। परिवहन पेंशनरों के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है। इसका जवाब शिमला मुख्यालय में 15 अक्तूबरको होने वाले धरने में दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कल्याण मंच के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने बताया कि सरकार 1-1-2016 के संशोधित वेतनमान के करोड़ों रुपये पर कुंडली मार कर बैठी है। सरकार ने तीन साल में सिर्फ चार प्रतिशत महंगाई भत्ता ही दिया है जबकि 16 फीसदी महंगाई भत्ते को लटकाने का काम किया है। 15 अक्तूबर को एचआरटीसी पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति हिमाचल प्रदेश के बैनर तले 8500 परिवहन पेंशनर संयुक्त रूप से शिमला में धरना देंगे। बैठक में रामलाल, सुखदेव, नंदलाल, कुवलंत, विक्रम राणा आदि मौजूद रहे।