सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Hamirpur (Himachal) News ›   In Salasi, some youths stopped a bus, beat up the driver and conductor, and vandalized the bus.

Hamirpur (Himachal) News: सलासी में कुछ युवकों ने बस रोक चालक-परिचालक पीटे, बस में की तोड़-फोड़

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.) Updated Fri, 09 Jan 2026 01:07 AM IST
विज्ञापन
In Salasi, some youths stopped a bus, beat up the driver and conductor, and vandalized the bus.
बस में तोड़ फोड़ करता आरोपी। वीडियोग्रैब।
विज्ञापन
हमीरपुर। सदर थाना के तहत सलासी के पास वीरवार सुबह चार बजे के करीब निजी बस को रोक चालक और परिचालक से मारपीट और बस में तोड़फोड़ की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वारदात में शामिल सदर पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।
Trending Videos

वारदात में छह से सात युवकों के शामिल होने की आशंका है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए और कुछ ही दूरी पर अपनी गाड़ी से सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी। इस गाड़ी में दो युवक और एक लड़की सवार थे। हादसे में लड़की को गंभीर चोटें लगी हैं, जो कि एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सरेआम गुंडागर्दी की इस घटना ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। बस में की गई तोड़फोड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब प्रसारित हो रहा है, जिस पर लोगों ने पुलिस से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले में संलिप्त दो आरोपियों पर पहले से ही 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। एक आरोपी के खिलाफ चिट्टा बरामदगी और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।
सदर थाना के तहत जिला मुख्यालय से महज पांच किमी दूर यह वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार भारत बस सर्विस धनेटा से शिमला जा रहीं थी। इस दौरान सुबह चार बजे सलासी के पास कुछ युवाओं ने दो गाड़ियों को सड़क के बीचोंबीच लगाया हुआ था। जब बस चालक ने गाड़ी हटाने को कहा तो युवाओं ने बहसबाजी शुरू कर दी।
बस चालक टिंकल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि मामले में उसके और परिचालक के साथ बस में सवार एक अन्य सरकारी बस के चालक के साथ मारपीट, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी गई। वहीं, आरोपियों द्वारा पत्थर, डंडों व धारदार हथियारों का प्रयोग किया गया, जिससे बस क्षतिग्रस्त हुई और उन्हें चोटें लगी हैं।
सूचना मिलते ही हमीरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों कनिष्क कट्नौरिया, हर्ष, साहिल कुमार और अजय कुमार को हिरासत में ले लिया है। अजय कुमार भारतीय सेना में सेवारत है। इनमें से तीन आरोपी स्थानीय निवासी हैं, जबकि एक सैलून कर्मी है, जो कि लुधियाना का रहने वाला है। मामले में विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वहीं, आशंका है कि आरोपियों ने अत्याधिक मात्रा में नशे का सेवन किया हुआ था। सभी आरोपियों का मेडिकल करवाया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि आरोपियों ने नशा किया था अथवा नहीं।

कोट

मामले में विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों और पीड़ितों का मेडिकल करवाया गया है। बस में तोड़-फोड़ और कार दुर्घटना में अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं, कार दुर्घटना में घायल लड़की एम्स में उपचाराधीन है।

-बलवीर सिंह ठाकुर, एसपी हमीरपुर

बस में तोड़ फोड़ करता आरोपी। वीडियोग्रैब।

बस में तोड़ फोड़ करता आरोपी। वीडियोग्रैब।

बस में तोड़ फोड़ करता आरोपी। वीडियोग्रैब।

बस में तोड़ फोड़ करता आरोपी। वीडियोग्रैब।

बस में तोड़ फोड़ करता आरोपी। वीडियोग्रैब।

बस में तोड़ फोड़ करता आरोपी। वीडियोग्रैब।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed