{"_id":"681c9ea0bad693e7890e41f5","slug":"krithika-first-in-science-model-competition-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-155263-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में कृतिका प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में कृतिका प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Fri, 09 May 2025 05:35 AM IST
विज्ञापन

Trending Videos
हमीरपुर। पीएमश्री शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में वीरवार को राष्ट्रीय विज्ञान और राष्ट्रीय गणित दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर उच्च शिक्षा उपनिदेशक डॉ. एमआर चौहान ने बतौर मुख्यातिथि जबकि प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कमल किशोर भारती व डिप्टी डीईओ वंदना धीमान, मुश्ताक मोहम्मद विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ अचला शर्मा, प्रवक्ता जीव विज्ञान ने सभी प्रतिभागियों को प्रसिद्ध वैज्ञानिक सीवी रमन व गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन व उनकी उपलब्धियों के बारे में बताया।
जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने कहा कि कार्यक्रम में 20 स्कूलों के कुल 170 बच्चों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाषण, नारा लेखन, चित्रकला, विज्ञान प्रश्नोत्तरी सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी में अंशिका व कनिका प्रथम, शिवानी व वंशिका द्वितीय, कृतिका व आंचल तृतीय, गणित प्रश्नोत्तरी में अमृता व अहाना प्रथम, शबनम व सुनिधि द्वितीय, अक्षित व शिवम तृतीय और निबंध लेखन प्रतियोगिता में सृष्टि शर्मा प्रथम, सुनैना द्वितीय व भूंपल की तमन्ना तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रमनदीप कौर प्रथम, नक्श द्वितीय व वर्तिका ने तृतीय, विज्ञान मॉडल में कृतिका प्रथम, आदित्य द्वितीय व वंश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्यातिथि ने सभी विजेता बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
विज्ञापन
Trending Videos
जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने कहा कि कार्यक्रम में 20 स्कूलों के कुल 170 बच्चों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाषण, नारा लेखन, चित्रकला, विज्ञान प्रश्नोत्तरी सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी में अंशिका व कनिका प्रथम, शिवानी व वंशिका द्वितीय, कृतिका व आंचल तृतीय, गणित प्रश्नोत्तरी में अमृता व अहाना प्रथम, शबनम व सुनिधि द्वितीय, अक्षित व शिवम तृतीय और निबंध लेखन प्रतियोगिता में सृष्टि शर्मा प्रथम, सुनैना द्वितीय व भूंपल की तमन्ना तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रमनदीप कौर प्रथम, नक्श द्वितीय व वर्तिका ने तृतीय, विज्ञान मॉडल में कृतिका प्रथम, आदित्य द्वितीय व वंश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्यातिथि ने सभी विजेता बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन