{"_id":"67c35d625f19649410073c7b","slug":"mokshadham-built-with-mutual-cooperation-in-hathol-panchayat-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-149510-2025-03-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: हथोल पंचायत में आपसी सहयोग से बना मोक्षधाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: हथोल पंचायत में आपसी सहयोग से बना मोक्षधाम
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Sun, 02 Mar 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन

हथोल पंचायत में मुक्तिधाम के साथ बनाया गया शेड। संवाद
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
नादौन/धनेटा (हमीरपुर)। उपमंडल नादौन के अंतर्गत हथोल पंचायत में प्रशासन की अनदेखी के चलते ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से हथली पुल के समीप मुक्ति धाम का निर्माण करवा दिया है। निर्माण कार्य पर 10 लाख रुपये का बजट खर्च किया गया है। जिससे अब बरसात के मौसम में लोगों को अंतिम संस्कार करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणों ने एक कनाल और 10 मरले भूमि को दान किया है। ऐेसे में नौ वर्ष बाद पंचायत में मोक्षधाम का निर्माण हुआ है।
ग्रामीणों कैप्टन रमेश, जुल्फीराम, डॉ. पुरुषोत्तम, मनजीत, पवन, अजीत, कुलवंत, प्यार चंद, मुख्त्यार सिंह आदि ने कहा कि वह लंबे समय से प्रशासन से मोक्ष धाम का निर्माण कार्य करवाने की मांग कर रहे थे। बरसात के मौसम में अक्सर खड्ड का बहाव तेज होने पर परेशानी झेलनी पड़ती थी। ऐसे में समस्या का समाधान करने के लिए ग्रामीणों ने निजी तौर पर आपसी सहयोग से मोक्षधाम का निर्माण करवाया। मुक्ति धाम में पीने के पानी से लेकर बैठने के लिए उचित प्रबंध किया गया है।
हथोल पुल के नजदीक मोक्षधाम बनाने के लिए नौ वर्षों से प्रयास कर रहे थे लेकिन भूमि न होने से मोक्षधाम का काम लटकता रहा। गांव वासियों ने आपसी सहयोग से रूपरेखा तैयार की और ग्रामीणों ने निजी भूमि दान देकर मोक्षधाम का निर्माण करवा दिया है।
-सेवन कुमार शम्मी, उपप्रधान, हथोल पंचायत

ग्रामीणों कैप्टन रमेश, जुल्फीराम, डॉ. पुरुषोत्तम, मनजीत, पवन, अजीत, कुलवंत, प्यार चंद, मुख्त्यार सिंह आदि ने कहा कि वह लंबे समय से प्रशासन से मोक्ष धाम का निर्माण कार्य करवाने की मांग कर रहे थे। बरसात के मौसम में अक्सर खड्ड का बहाव तेज होने पर परेशानी झेलनी पड़ती थी। ऐसे में समस्या का समाधान करने के लिए ग्रामीणों ने निजी तौर पर आपसी सहयोग से मोक्षधाम का निर्माण करवाया। मुक्ति धाम में पीने के पानी से लेकर बैठने के लिए उचित प्रबंध किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हथोल पुल के नजदीक मोक्षधाम बनाने के लिए नौ वर्षों से प्रयास कर रहे थे लेकिन भूमि न होने से मोक्षधाम का काम लटकता रहा। गांव वासियों ने आपसी सहयोग से रूपरेखा तैयार की और ग्रामीणों ने निजी भूमि दान देकर मोक्षधाम का निर्माण करवा दिया है।
-सेवन कुमार शम्मी, उपप्रधान, हथोल पंचायत