{"_id":"67c35c363cad2ef558008804","slug":"muddy-water-has-been-flowing-in-many-wards-of-the-city-since-two-days-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-149508-2025-03-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: दो दिन से शहर के कई वार्डों में आ रहा मटमैला पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: दो दिन से शहर के कई वार्डों में आ रहा मटमैला पानी
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Sun, 02 Mar 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन

नगर निगम हमीरपुर के वार्ड नंबर तीन के घरों में आया मटमैला पानी। स्रोत : शहरवासी
विज्ञापन
हमीरपुर। नगर निगम हमीरपुर के कई वार्डों में पिछले दो दिन से मटमैला पानी घरों में पहुंच रहा है। जैसे ही लोग पानी बर्तनों में भरते हैं, बर्तन की सतह पर मिट्टी की काली परत सी दिखाई देनी लगती है। लोगों को बीमारियां फैलने का डर सता रहा है। वहीं जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर भी लोगों में रोष पनप रहा है। हमीरपुर शहर के लिए रोजाना करीब नौ लाख लीटर पानी ब्यास नदी से आता है लेकिन पिछले दो दिनों से पानी काफी मटमैला पहुंच रहा है। लोगों में दिलीप कुमार, प्रमोद, लोकेश, ओमप्रकाश आदि ने कहा कि जल शक्ति विभाग की ओर से दावा किया जाता है कि लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध करवाया जाता है लेकिन मटमैला पानी देखकर इन दावों पर भी प्रश्न उठ रहे हैं। लोगों ने जल शक्ति विभाग से मांग की है कि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाकर समस्या का समाधान किया जाए।
शहर के कुछ वार्डों में मटमैला पानी आने की समस्या ध्यान में आई है। समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। लोगों को बेहतर और शुद्ध जल उपलब्ध करवाने के लिए जल शक्ति विभाग हमेशा से प्रयासरत्त है।
-राजेश, अधिशाषी अभियंता, जल शक्ति विभाग हमीरपुर
नगर निगम हमीरपुर के वार्ड नंबर तीन के घरों में आया मटमैला पानी। संवाद

शहर के कुछ वार्डों में मटमैला पानी आने की समस्या ध्यान में आई है। समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। लोगों को बेहतर और शुद्ध जल उपलब्ध करवाने के लिए जल शक्ति विभाग हमेशा से प्रयासरत्त है।
विज्ञापन
विज्ञापन
-राजेश, अधिशाषी अभियंता, जल शक्ति विभाग हमीरपुर
नगर निगम हमीरपुर के वार्ड नंबर तीन के घरों में आया मटमैला पानी। संवाद