{"_id":"67c35dbe05ebfd79e50d3546","slug":"night-allowance-and-overtime-of-drivers-and-conductors-should-be-given-in-lump-sum-pawan-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-149482-2025-03-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"चालकों-परिचालकों का रात्रि भत्ता और ओवरटाइम एकमुश्त दिया जाए : पवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चालकों-परिचालकों का रात्रि भत्ता और ओवरटाइम एकमुश्त दिया जाए : पवन
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Sun, 02 Mar 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन

बस अड्डा हमीरपुर में अपनी आवाज को बुलंद करते हुए चालक-परिचालक। स्रोत : संघ
विज्ञापन
हमीरपुर। जन जागरण अभियान के तहत शनिवार को भी हमीरपुर बस अड्डा में एचआरटीसी के चालकों-परिचालकों ने गेट मीटिंग की। मांगें पूरी न होने पर आगामी रणनीति पर विचार किया गया। चालकों के साथ परिचालकों ने एचआरटीसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
चालक यूनियन हमीरपुर के प्रधान पवन कुमार व परिचालक यूनियन हमीरपुर के प्रधान विनय कुमार ने कहा कि चालकों-परिचालकों का रात्रि भत्ता और ओवर टाइम एक मुश्त दिया जाए। पे-स्केल रिवाइज के एरियर की भी
50 हजार किस्त अदा की जाए। परिचालकों की वेतन विसंगतियों को भी ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के चिकित्सा बिलों का भुगतान किया जाए। चालकों को वरिष्ठ चालक पदनाम किया जाए।
वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी समय पर पेंशन व देय भत्ते दिए जाएं। छह मार्च तक यदि देनदारियां नहीं दी जाती हैं तो सख्त निर्णय चालकों-परिचालकों को लेने पड़ेंगे। इस दौरान कुलदीप सिंह, संजीव, सुनील, अशोक कुमार, विकेश, राजीव आदि मौजूद रहे।

चालक यूनियन हमीरपुर के प्रधान पवन कुमार व परिचालक यूनियन हमीरपुर के प्रधान विनय कुमार ने कहा कि चालकों-परिचालकों का रात्रि भत्ता और ओवर टाइम एक मुश्त दिया जाए। पे-स्केल रिवाइज के एरियर की भी
विज्ञापन
विज्ञापन
50 हजार किस्त अदा की जाए। परिचालकों की वेतन विसंगतियों को भी ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के चिकित्सा बिलों का भुगतान किया जाए। चालकों को वरिष्ठ चालक पदनाम किया जाए।
वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी समय पर पेंशन व देय भत्ते दिए जाएं। छह मार्च तक यदि देनदारियां नहीं दी जाती हैं तो सख्त निर्णय चालकों-परिचालकों को लेने पड़ेंगे। इस दौरान कुलदीप सिंह, संजीव, सुनील, अशोक कुमार, विकेश, राजीव आदि मौजूद रहे।