{"_id":"68c85b2c224d60e1ff0e5bf4","slug":"road-water-is-entering-the-houses-due-to-lack-of-drains-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-166855-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: नालियों के अभाव से घरों में घुस रहा सड़क का पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: नालियों के अभाव से घरों में घुस रहा सड़क का पानी
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Tue, 16 Sep 2025 06:58 AM IST
विज्ञापन

बस्सी तताहर सड़क पर निकासी नालियों का निर्माण न होने से पा लोक निर्माण विभाग भरेड़ी कार्यालय मे
विज्ञापन
भरेड़ी (हमीरपुर)। उपमंडल भोरंज के अंतर्गत शासन गांव की महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल समस्या को लेकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय भरेड़ी पहुंचा।
महिलाओं ने बस्सी-तताहर सड़क पर निकासी नालियों का निर्माण न होने पर कनिष्ठ अभियंता प्रवीण कुमार को ज्ञापन को सौंपना चाहा लेकिन वह कार्यालय में मौजूद नहीं थे। ऐसे में उन्होंने कार्यालय में अधीक्षक के पास ज्ञापन दिया।
महिलाओं मीरा देवी, सीमा देवी, रीना कुमारी, राजेशा देवी, पूजा देवी, कांता देवी आदि ने कहा कि सड़क पर कार्य के साथ निकासी नालियों का निर्माण नहीं हुआ है। इस कारण बारिश होने पर सड़क का पानी साथ लगते घरों, गोशालाओं में घुस रहा है। ग्रामीण समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने विभाग से निकासी नालियों का निर्माण करनेे की मांग की है। संवाद

Trending Videos
महिलाओं ने बस्सी-तताहर सड़क पर निकासी नालियों का निर्माण न होने पर कनिष्ठ अभियंता प्रवीण कुमार को ज्ञापन को सौंपना चाहा लेकिन वह कार्यालय में मौजूद नहीं थे। ऐसे में उन्होंने कार्यालय में अधीक्षक के पास ज्ञापन दिया।
महिलाओं मीरा देवी, सीमा देवी, रीना कुमारी, राजेशा देवी, पूजा देवी, कांता देवी आदि ने कहा कि सड़क पर कार्य के साथ निकासी नालियों का निर्माण नहीं हुआ है। इस कारण बारिश होने पर सड़क का पानी साथ लगते घरों, गोशालाओं में घुस रहा है। ग्रामीण समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने विभाग से निकासी नालियों का निर्माण करनेे की मांग की है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन