{"_id":"68c85b6bfc6602d043060cb8","slug":"slate-roofed-house-damaged-in-nahalvi-mother-and-daughter-buried-under-the-rubble-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-166878-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: नाहलवीं में स्लेटपोश मकान क्षतिग्रस्त, मलबे में दबी मां-बेटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: नाहलवीं में स्लेटपोश मकान क्षतिग्रस्त, मलबे में दबी मां-बेटी
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Tue, 16 Sep 2025 06:00 AM IST
विज्ञापन

नाहलवीं पंचायत में मकान गिरने से मलबे में दबीं मां बेटी पीएचसी भोटा में उपचार करवाते हुए। संवाद
विज्ञापन
भोटा(हमीरपुर)। ग्राम पंचायत नाहलवीं में सोमवार सुबह स्लेटपाेश मकान क्षतिग्रस्त हो गया। एकाएक हुए हादसे में घर के अंदर कार्य कर रही मां-बेटी मलबे में दब गईं। मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के मलबे में दबी मां-बेटी को बाहर निकाला गया। हादसे में दोनों महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों की पहचान रुकमणि देवी (48) वर्ष और सुखां देवी (70) वर्ष के रूप में हुई है।
परिवार मुखिया रमेश चंद ने बताया कि उनकी सास सुखां देवी नाहलवीं में अपनी बेटी के घर आई थी। सुबह 7:30 बजे के करीब उनकी पत्नी दोनों बेटियों को स्कूल भेजने के लिए तैयार कर रही थी। जैसे ही वह रसोईघर में खाना बनाने के लिए गई तो अचानक मकान की दीवार गिर गई। बाहर निकलने से पहले ही पूरा मकान गिर गया जिससे उनकी सास और पत्नी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।
हादसे के समय बाकी परिवार सदस्य घर के बाहर मौजूद थे। ग्रामीणों ने घायल अवस्था में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोटा पहुंचाया। जहां पर दोनों का उपचार हुआ है। दोनों खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि वह दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। पंचायत की ओर से उन्हें बीपीएल श्रेणी में रखा गया है लेकिन अभी तक उन्हें पक्के मकान की सुविधा नहीं मिल पाई हैं। अब उनके पास रहने के लिए जगह नहीं बची है। मौके का जायजा लेने के लिए पंचायत प्रधान रजनी देवी, कानूनगो तिलकराज, पटवारी सुरेश कुमार, उप प्रधान वीरेंद्र कुमार पहुंचे। पटवारी सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को तिरपाल प्रदान किया है। नुकसान की रिपोर्ट तहसीलदार कार्यालय भेज दी गई है।
मलबे में दबी रुकमणि देवी के सिर में चोट आई है, उसे सीटी स्कैन के लिए हमीरपुर भेजा गया है और सुखां देवी को टांग में चोट लगी है। जिन्हें एक्सरे के बाद घर भेज दिया गया है।
- डॉ. नईम अहमद, चिकित्सा अधिकारी, पीएचसी भोटा

Trending Videos
परिवार मुखिया रमेश चंद ने बताया कि उनकी सास सुखां देवी नाहलवीं में अपनी बेटी के घर आई थी। सुबह 7:30 बजे के करीब उनकी पत्नी दोनों बेटियों को स्कूल भेजने के लिए तैयार कर रही थी। जैसे ही वह रसोईघर में खाना बनाने के लिए गई तो अचानक मकान की दीवार गिर गई। बाहर निकलने से पहले ही पूरा मकान गिर गया जिससे उनकी सास और पत्नी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के समय बाकी परिवार सदस्य घर के बाहर मौजूद थे। ग्रामीणों ने घायल अवस्था में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोटा पहुंचाया। जहां पर दोनों का उपचार हुआ है। दोनों खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि वह दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। पंचायत की ओर से उन्हें बीपीएल श्रेणी में रखा गया है लेकिन अभी तक उन्हें पक्के मकान की सुविधा नहीं मिल पाई हैं। अब उनके पास रहने के लिए जगह नहीं बची है। मौके का जायजा लेने के लिए पंचायत प्रधान रजनी देवी, कानूनगो तिलकराज, पटवारी सुरेश कुमार, उप प्रधान वीरेंद्र कुमार पहुंचे। पटवारी सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को तिरपाल प्रदान किया है। नुकसान की रिपोर्ट तहसीलदार कार्यालय भेज दी गई है।
मलबे में दबी रुकमणि देवी के सिर में चोट आई है, उसे सीटी स्कैन के लिए हमीरपुर भेजा गया है और सुखां देवी को टांग में चोट लगी है। जिन्हें एक्सरे के बाद घर भेज दिया गया है।
- डॉ. नईम अहमद, चिकित्सा अधिकारी, पीएचसी भोटा