{"_id":"6963facb38251196830dbea7","slug":"sanitation-workers-are-not-getting-health-and-accident-insurance-facilities-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1026-179805-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: सफाई कर्मियों काे नहीं मिल रही स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा की सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: सफाई कर्मियों काे नहीं मिल रही स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा की सुविधा
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। नगर निगम के तहत सफाई व्यवस्था को संभालने के लिए सफाई कर्मचारियों का भविष्य अधिक उज्ज्वल नहीं दिखाई दे रहा है। नगर निगम हमीरपुर के तहत सफाई व्यवस्था को संभाल रहे सफाई कर्मचारियों का न तो कोई स्वास्थ्य बीमा है और न ही दुर्घटना बीमा है।
ऐसे में अगर कोई सफाई कर्मचारी बीमार हो जाता है, तो उसे इलाज करवाने के लिए अपनी ही जेब से धनराशि खर्च करनी पड़ती है। नगर निगम हमीरपुर के तहत सफाई व्यवस्था को संभालने के लिए 110 सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं, लेकिन नगर निगम की ओर से इनके लिए कोई सुविधा प्रदान नहीं की गई है।
कायदे से इन कर्मचारियों का स्वास्थ्य बीमा तथा दुर्घटना बीमा करना अनिवार्य है, लेकिन अभी तक नगर निगम की ओर से कोई कवायद शुरू नहीं हो पाई है। अगर कोई दुर्घटना हो जाती है, तो चंद रुपये में अपना गुजारा करने वाले इन सफाई कर्मचारियों पर पहाड़ टूट पड़ेगा।
हालांकि कुछ समय पूर्व नगर निगम ने इन सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा योजना को शुरू करने की कवायद शुरू की थी, लेकिन अभी तक वह भी धरातल पर नहीं उतर पाई है। सफाई कर्मचारी सुबह से लेकर शाम तक अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं, लेकिन इनके भविष्य को लेकर कोई गंभीरता नहीं है।
कोट :
नगर निगम हमीरपुर के तहत 110 सफाई कर्मचारी हैं। नगर निगम सफाई कर्मचारियों को शीघ्र ही स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा करवाएगी, जिसमें सफाई कर्मचारी को प्रीमियम देना होगा। इसके लिए बैंक अधिकारियों के साथ चर्चा की जा रही है। -राम प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम हमीरपुर
Trending Videos
ऐसे में अगर कोई सफाई कर्मचारी बीमार हो जाता है, तो उसे इलाज करवाने के लिए अपनी ही जेब से धनराशि खर्च करनी पड़ती है। नगर निगम हमीरपुर के तहत सफाई व्यवस्था को संभालने के लिए 110 सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं, लेकिन नगर निगम की ओर से इनके लिए कोई सुविधा प्रदान नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कायदे से इन कर्मचारियों का स्वास्थ्य बीमा तथा दुर्घटना बीमा करना अनिवार्य है, लेकिन अभी तक नगर निगम की ओर से कोई कवायद शुरू नहीं हो पाई है। अगर कोई दुर्घटना हो जाती है, तो चंद रुपये में अपना गुजारा करने वाले इन सफाई कर्मचारियों पर पहाड़ टूट पड़ेगा।
हालांकि कुछ समय पूर्व नगर निगम ने इन सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा योजना को शुरू करने की कवायद शुरू की थी, लेकिन अभी तक वह भी धरातल पर नहीं उतर पाई है। सफाई कर्मचारी सुबह से लेकर शाम तक अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं, लेकिन इनके भविष्य को लेकर कोई गंभीरता नहीं है।
कोट :
नगर निगम हमीरपुर के तहत 110 सफाई कर्मचारी हैं। नगर निगम सफाई कर्मचारियों को शीघ्र ही स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा करवाएगी, जिसमें सफाई कर्मचारी को प्रीमियम देना होगा। इसके लिए बैंक अधिकारियों के साथ चर्चा की जा रही है। -राम प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम हमीरपुर