{"_id":"67c35e46abffb7181f021139","slug":"the-post-of-orthopedic-specialist-in-bhoranj-hospital-has-been-vacant-since-one-year-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-149532-2025-03-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: एक साल से भोरंज अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ का पद खाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: एक साल से भोरंज अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ का पद खाली
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Sun, 02 Mar 2025 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भोरंज (हमीरपुर)। सिविल अस्पताल भोरंज में हड्डी रोग विशेषज्ञ का पद एक साल से रिक्त है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हड्डी रोग से पड़ित मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के लिए करीब 25 किलोमीटर दूर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर जाना पड़ रहा है। 33 पंचायतों के ग्रामीण भोरंज अस्पताल पर निर्भर हैं लेकिन हड्डी रोग विशेषज्ञ की सेवाएं नहीं मिल रही हैं। गौर रहे कि करीब एक साल पहले भोरंज अस्पताल से हड्डी रोग विशेषज्ञ का तबादला हुआ था। तब से इस अस्पताल में किसी भी विशेषज्ञ ने ज्वाइन नहीं किया है। सिविल अस्पताल भोरंज में रोजाना करीब 450 ओपीडी रहती है। वहीं मरीजों ने भी अस्पताल प्रशासन से हड्डी रोग विशेषज्ञ का पद भरने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय से पद रिक्त होना स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगाता है।
भोरंज अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त है। रिक्त पद के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है।
-डॉ. ललित कालिया, बीएमओ भोरंज

भोरंज अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त है। रिक्त पद के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है।
-डॉ. ललित कालिया, बीएमओ भोरंज