{"_id":"69526d770a723a97ca0c1e6c","slug":"there-is-opposition-to-including-kohla-plasadi-in-the-rangas-patwar-circle-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1029-178433-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: कोहला प्लासड़ी को पटवार वृत्त रंगस में शामिल करने का विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: कोहला प्लासड़ी को पटवार वृत्त रंगस में शामिल करने का विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Tue, 30 Dec 2025 05:29 AM IST
विज्ञापन
कोहला प्लासड़ी के ग्रामीण बैठक करते हुए। स्रोत : ग्रामीण
विज्ञापन
ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा शिकायत पत्र, पटवार वृत्त जोलसप्पड़ में ही रखने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
रंगस (हमीरपुर)। उप तहसील कांगू के तहत आने वाले पटवार वृत्त जोलसप्पड़ से मुहाल कोहला प्लासड़ी को पटवार वृत्त रंगस में शामिल करने की सूचना पर ग्रामीण गुस्सा हैं। ग्रामीणों ने सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एसडीएम नादौन के माध्यम से सरकार को एक शिकायत पत्र प्रेषित किया।
इससे पूर्व ग्रामीणों ने गांव में बैठक की। शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि पटवार वृत्त कार्यालय जोलसप्पड़ मुहाल कोहला प्लासड़ी की सीमा से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं पटवार वृत्त रंगस यहां से पांच किलोमीटर दूर है। ऐसे में दो बसें बदलकर पटवार वृत्त रंगस में पहुंचना कठिन है।
वार्ड सदस्य केहर सिंह, सूबेदार पवन कुमार, कैप्टन हंस राज, भगवान दास, सरनो देवी और सीमा देवी ने कहा कि सरकार और प्रशासन को स्थानीय लोगों से चर्चा करने के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मुहाल कोहला प्लासड़ी को पटवार वृत्त रंगस में शामिल करने के बजाय पटवार वृत्त जोलसप्पड़ में ही यथावत रखा जाए ताकि लोगों को राजस्व संबंधी कार्य करवाने में कोई भी असुविधा न हो। एसडीएम नादौन निशांत शर्मा ने कहा कि कोहला प्लासड़ी के लोगों ने कार्यालय पहुंचकर शिकायत पत्र के माध्यम से आपत्ति दर्ज करवाई है। क्षेत्रवासियों के मांग पत्र को शीघ्र ही संबंधित उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रंगस (हमीरपुर)। उप तहसील कांगू के तहत आने वाले पटवार वृत्त जोलसप्पड़ से मुहाल कोहला प्लासड़ी को पटवार वृत्त रंगस में शामिल करने की सूचना पर ग्रामीण गुस्सा हैं। ग्रामीणों ने सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एसडीएम नादौन के माध्यम से सरकार को एक शिकायत पत्र प्रेषित किया।
इससे पूर्व ग्रामीणों ने गांव में बैठक की। शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि पटवार वृत्त कार्यालय जोलसप्पड़ मुहाल कोहला प्लासड़ी की सीमा से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं पटवार वृत्त रंगस यहां से पांच किलोमीटर दूर है। ऐसे में दो बसें बदलकर पटवार वृत्त रंगस में पहुंचना कठिन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वार्ड सदस्य केहर सिंह, सूबेदार पवन कुमार, कैप्टन हंस राज, भगवान दास, सरनो देवी और सीमा देवी ने कहा कि सरकार और प्रशासन को स्थानीय लोगों से चर्चा करने के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मुहाल कोहला प्लासड़ी को पटवार वृत्त रंगस में शामिल करने के बजाय पटवार वृत्त जोलसप्पड़ में ही यथावत रखा जाए ताकि लोगों को राजस्व संबंधी कार्य करवाने में कोई भी असुविधा न हो। एसडीएम नादौन निशांत शर्मा ने कहा कि कोहला प्लासड़ी के लोगों ने कार्यालय पहुंचकर शिकायत पत्र के माध्यम से आपत्ति दर्ज करवाई है। क्षेत्रवासियों के मांग पत्र को शीघ्र ही संबंधित उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा।